दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने भारत की विदेश नीति को नया आकार दिया : जयशंकर - मोदी एट 20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हैदराबाद में इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी (ईएफएलयू) परिसर में पुस्तक 'मोदी एट 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' पर परिचर्चा में भाग लिया है. इस अवसर पर जयशंकर ने पीएम मोदी की विदेश नीति की सराहना की.

EAM Jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर

By

Published : Aug 9, 2022, 10:51 PM IST

हैदराबाद : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की विदेश नीति को नया आकार दिया है जिसके केंद्र में राष्ट्र हित है, और साथ ही वैश्विक भलाई की भावना भी है. उन्होंने हैदराबाद में इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजिस यूनिवर्सिटी (ईएफएलयू) परिसर में पुस्तक 'मोदी एट 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' पर परिचर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा, रूपक, प्रस्तुति, व्यवहार आदि ने ऐसा चरित्र परिभाषित किया है जिसे दुनिया में पहचान मिली है. बता दें, पुस्तक 'मोदी एट 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' विभिन्न क्षेत्रों की जानीमानी हस्तियों के लेखों का संकलन है.

ईएफएलयू ने जयशंकर के हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा, 'इसमें संदेह की कोई बात नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी का कद वैश्विक मंच पर बढ़ा है. निश्चित रूप से उनकी नीतियों और पहलों का असर हुआ है. वहीं, यह एक व्यक्तिगत सम्मान भी है जो दूसरों के व्यवहार को प्रभावित करता है. समकक्ष नेता उन्हें सर्वोत्कृष्ट भारतीय मानते हैं और उसी हिसाब से प्रतिक्रिया देते हैं.'

यह भी पढ़ें- पारंपरिक, गैर-पारंपरिक खतरों का सामना कर रहा भारत: विदेश मंत्री जयशंकर

उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि अमेरिकी नेता, 2014 की उनकी (मोदी की) अमेरिका यात्रा के दौरान उनकी व्रत संबंधी दिनचर्या से किस तरह प्रभावित हुए थे या यूरोपीय नेताओं ने उनके योग में किस तरह रुचि दिखाई.' देश की विदेश नीति पर जयशंकर ने कहा कि इसका एक बड़ा तत्व वह तरीका भी है जिसमें प्रधानमंत्री खुद को प्रस्तुत करते हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार देश में एक ऐसी राष्ट्रपति, नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष हैं जिन सभी का जन्म स्वतंत्र भारत में हुआ है, और ये सभी नेता देश की जनता की महत्वाकांक्षाओं को समझते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details