दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Rajasthan Visit : पीएम मोदी ने CM गहलोत के सामने कहा- कुछ लोग नकारात्मकता से भरे हुए, सकारात्मक को नहीं देख सकते - पीएम मोदी का बयान

पीएम मोदी ने नाथद्वारा, राजस्थान में विकास परियोजनाओं की नींव रखी. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कुछ लोग नकारात्मकता से इतने भरे हुए हैं कि वे देश में किसी भी सकारात्मक को नहीं देख सकते. वे केवल परेशानी को भड़काना चाहते हैं. वे लोग कुछ भी कह सकते हैं.

PM Modi Rajasthan Visit
PM Modi Rajasthan Visit

By

Published : May 10, 2023, 2:10 PM IST

Updated : May 10, 2023, 10:24 PM IST

उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के नाथद्वारा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैंने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मैं इन विकास पहलों पर राजस्थान के लोगों की सराहना करता हूं. राजस्थान की सरकार आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास पर काम कर रही है. कुछ लोग नकारात्मकता से इतने भरे हुए हैं कि वे देश में किसी भी सकारात्मक को नहीं देख सकते. वे केवल परेशानी को भड़काना चाहते हैं. कुछ लोग कह सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास बताता है कि तेजी से विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं के अलावा, आधुनिक बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है.

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीनाथजी और मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है. यहां आने से पहले मुझे भगवान श्रीनाथजी के दर्शन का सौभाग्य मिला, मैंने श्रीनाथजी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है. पीएम मोदी ने आगे कि भारत सरकार राज्य के विकास से, देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है. राजस्थान, देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, राजस्थान भारत के शौर्य, भारत की धरोहर, भारत की संस्कृति का वाहक है. राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को उतनी ही गति मिलेगी.

पढ़ें : पीएम मोदी के सामने बोले सीएम गहलोत, गुजरात से आगे निकला राजस्थान

इस दौरान पीएम मोदी ने सिलसिलेवार तरीके से विपक्ष पर भी जमकर जुबानी हमले किए. पीएम मोदी ने कहा, उदयपुर और शामली के बीच नेशनल हाईवे नंबर 8 के सिक्स लेन होने से उदयपुर-डूंगरपुर और बांसवाड़ा क्षेत्रों को बहुत फायदा होगा. इससे शामली और काया के बीच दूरी बहुत कम हो जाएगी. बॉर्डर एरिया तक पहुंच भी काफी सुलभ हो जाएगी. जयपुर से जोधपुर की दूरी भी 3 घंटे कम हो जाएगी. वर्ल्ड हेरिटेज साइट कुंभलगढ़, हल्दीघाटी और श्रीनाथजी के दर्शन करना आसान हो जाएगा. नई रेलवे लाइन मेवाड़ से मारवाड़ को छोड़ेगी मार्बल ग्रेनाइट और माइनिंग इंडस्ट्री को और व्यापारियों को बहुत मदद मिलेगी. इसलिए हमारी सरकार राजस्थान में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर सबसे ज्यादा बंद हो रही है. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का मतलब शहर और गांव में कनेक्टिविटी बढ़ाता है. समाज में सुविधाएं बढ़ाता है. डिजिटल सुविधाओं को बढ़ाता है. लोगों का जीवन आसान करता है. विरासत को बढ़ावा देने के साथ विकास को भी गति देता है.

पढ़ें :PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी ने श्रीनाथजी का किया दर्शन, दी ये बड़ी सौगातें

करोड़ों रुपए के विकास कार्य होंगे : प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में रेलवे, सड़कों और एयरपोर्ट का विकास तेजी से हो रहा है. इस साल के बजट में भी भारत सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करना तय किया है. हमारी सरकार पिछले 9 सालों में साढे तीन लाख किलोमीटर नई सड़कें बनाई है. इनमें 70000 किलोमीटर सड़कें राजस्थान में बनी है. अगर यह काम पहले ही हो गया होता तो राजस्थान के लोगों को काफी आसानी होती.

पढ़ें :PM Modi Rajasthan Visit : पीएम मोदी ने श्रीनाथजी मंदिर में की पूजा-अर्चना

दोगुनी स्पीड हो रहा हाईवेज का निर्माण: जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 में नेशनल हाईवेज का जिस गति से निर्माण हो रहा था अब उससे दोगुनी स्पीड में निर्माण हो रहा है. केंद्र सरकार रेलवे के मामले में भी चारों दिशाओं में काम कर रही है. आज राजस्थान को भी पहली वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी है. यहां मावली मारवाड़ गेज परिवर्तन की मांग काफी लंबे समय से चल रही है, जो पूरी होने वाली है. अहमदाबाद से उदयपुर के बीच पूरे रेलमार्ग को ब्रॉडगेज में बदलने का काम भी पूरा हुआ है. पूरे रेल नेटवर्क को मानवरहित फाटक करने के बाद पूरे नेटवर्क का बिजली करण कर रहे हैं. माल गाड़ियों के लिए भी स्पेशल डेडिकेटेड ट्रैक बना रहे हैं. केंद्र सरकार ने पर्यटन स्थलों के लिए विभिन्न सर्किट तैयार करे है. जैसे कृष्ण सर्किट में भगवान श्रीकृष्ण के ऐतिहासिक स्थलों का विकास किया जा रहा है. जनता का जीवन सुलभ बनाना ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है.

Last Updated : May 10, 2023, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details