दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया, 'ऐतिहासिक और उम्मीद की नई किरण'

PM Modi Reaction on SC verdict : सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 पर अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया है. उन्होंने कहा कि फैसला उम्मीद की नई किरण है.

PM Modi
पीएम मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 1:38 PM IST

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि पांच अगस्त 2019 को एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया था, और आज सुप्रीम कोर्ट ने इसकी संवैधानिकता बरकरार रखी है. पीएम ने कहा कि यह उम्मीद की नई किरण है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह उम्मीदों के साथ-साथ विकास की भी जीत है. यह जम्मू कश्मीर और लद्दाख के भाई-बहनों की जीत है. उनकी एकता की जीत है. कोर्ट ने हमारी एकता के मूल के सार को मजबूत किया है और हम सभी भारतीय इसे सबसे ऊपर रखते हैं.

पीएम ने इस फैसले पर लिखा कि वह जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी सरकार ने जो भी वादा किया है, उसे पूरा करके रहेंगे. पीएम ने कहा कि समाज के हरेक वर्ग की तरक्की होगी, यह सुनिश्चित करना सरकार का काम है. हम पिछड़े तबके तक पहुंचेंगे. आज का यह फैसला सिर्फ लीगल फैसला नहीं है, बल्कि उम्मीद की नई किरण वाला फैसला है. हम सब मिलकर एक नया भारत बनाएंगे.

इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. शाह ने कहा कि वह इस फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने लिखा कि पांच अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने एक दूरदर्शी फैसला लिया था और अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया. इसके बाद जम्मू कश्मीर में शांति लौटी. शाह ने कहा कि वहां पर जिंदगी पटरी पर लौटी है. लोगों को जीवन के नए मायने मिले हैं, जो कभी हिंसा की वजह से तबाह हो गए थे. यहां पर पर्यटन बढ़ा है, कृषि कार्य हो रहे हैं, आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों की आमदनी बढ़ी है. और आज कोर्ट ने फैसले ने भी सरकार के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है.

ये भी पढ़ें : बरकरार रहेगा अनुच्छेद 370 निरस्त करने का फैसला, सितंबर 2024 तक हों चुनाव: CJI

Last Updated : Dec 11, 2023, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details