नई दिल्ली : पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि पांच अगस्त 2019 को एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया था, और आज सुप्रीम कोर्ट ने इसकी संवैधानिकता बरकरार रखी है. पीएम ने कहा कि यह उम्मीद की नई किरण है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह उम्मीदों के साथ-साथ विकास की भी जीत है. यह जम्मू कश्मीर और लद्दाख के भाई-बहनों की जीत है. उनकी एकता की जीत है. कोर्ट ने हमारी एकता के मूल के सार को मजबूत किया है और हम सभी भारतीय इसे सबसे ऊपर रखते हैं.
पीएम ने इस फैसले पर लिखा कि वह जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी सरकार ने जो भी वादा किया है, उसे पूरा करके रहेंगे. पीएम ने कहा कि समाज के हरेक वर्ग की तरक्की होगी, यह सुनिश्चित करना सरकार का काम है. हम पिछड़े तबके तक पहुंचेंगे. आज का यह फैसला सिर्फ लीगल फैसला नहीं है, बल्कि उम्मीद की नई किरण वाला फैसला है. हम सब मिलकर एक नया भारत बनाएंगे.