दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे पीएम, मोदी-मोदी से गूंजी राजधानी - रांची न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को अपने दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई अधिकारी और नेताओं ने उनका स्वागत किया. PM Modi Jharkhand tour.

PM Modi Jharkhand tour
PM Modi Jharkhand tour

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 9:38 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 10:59 PM IST

रांची में पीएम मोदी

रांची: झारखंड के दो दिवसीय दौरे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड सरकार के मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी समेत कई आला अधिकारी और बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया. झारखंड दौरै पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची में जमकर स्वागत हुआ. देर शाम रांची पहुंचे नरेंद्र मोदी का भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ रांची की जनता ने बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी का खूंटी में 45 मिनट का होगा संबोधन, पीवीटीजी मिशन और विकसित भारत संकल्प यात्रा करेंगे लॉन्च, देंगे कई सौगात

प्रधानमंत्री के स्वागत में रांची एयरपोर्ट पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता मौजूद रहे. ये शाम को ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर भाजपा विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, सांसद संजय सेठ, महामंत्री प्रदीप वर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सभी चौक चौराहों पर पीएम मोदी के स्वागत की विशेष तैयारी की गई थी. बिरसा मुंडा चौक पर पीएम मोदी ने रुककर लोगों के अभिवाद को स्वीकार किया. कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक नृत्य कर उनका स्वागत किया. अरगोड़ा चौक पर भी पीएम मोदी ने कार से निकलकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.

एयरपोर्ट से राजभवन के रास्ते में जगह जगह पीएम मोदी का स्वागत किया गया. अरगोड़ा चौक पर पद्मश्री मधु मंसूरी ने अपने गीतों से पीएम मोदी का स्वागत किया. जैसे ही पीएम मोदी यहां पहुंचे हजारों कार्यकर्ता जोहार गीतों पर झूमते हुए पुष्पवर्षा कर पीएम का स्वागत किया. पीएम मोदी भी गाड़ी से निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और हाथ हिलाकर लोगों को जोहार किया.

हिनू चौक, बिरसा चौक, अरकोड़ा चौक, हरमू चौक और किशोरगंज चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. रास्ते में कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा भी की. एयरपोर्ट से राजभवन तक हर हर मोदी, घर घर मोदी के नारे लगते रहे. राजभवन में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है. पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए कई सड़क पर आवागमन को प्रतिबंधित किया गया था.

सुबह पीएम मोदी बिरसा मुंडा संग्रहालय जाएंगे फिर वहां से रांची एयरपोर्ट और फिर वहां से खूंटी के लिए निकल जाएंगे. खूंटी में पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत के साथ-साथ कई सौगातें देंगे. वहीं भगवान बिरसा मुंडा के गांव में भी उनका कार्यक्रम है.

Last Updated : Nov 14, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details