दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Visit ISRO : इसरो में पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 लैंडिंग स्पेस को शिव शक्ति नाम दिया

पीएम मोदी ने आज बेंगलुरू में इसरो कमांड सेंटर पहुंच चंद्रयान 3 से जुड़े तमाम वैज्ञानिकों से मुलाकात की. इस दौरान इसरो चीफ सोमनाथ ने उन्हें इसरो के मून मिशन के बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्वाइंट पर चंद्रयान उतरा, उस जगह को अब शिव शक्ति के नाम से जाना जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 6:28 AM IST

Updated : Aug 26, 2023, 12:14 PM IST

इसरो में पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 लैंडिंग स्पेस को शिव शक्ति नाम दिया

बेंगलुरु :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस से सीधे बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो प्रमुख एस सोमनाथ से मुलाकात की और चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए इसरो टीम के वैज्ञानिकों को भी बधाई दी. इसरो पहुंच कर पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भारत पहुंच कर जल्द से जल्द आपके दर्शन करना चाहता था. आपको सैल्यूट करना चाहता था.

उन्होंने कहा कि आज, मैं एक अलग स्तर की खुशी महसूस कर रहा हूं... ऐसे अवसर बहुत कम होते हैं... इस बार, मैं बहुत बेचैन था... मैं दक्षिण अफ्रीका में था लेकिन मेरा मन आपके साथ था. वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी इमोशनल हो गये, उनका गला भर आया. शनिवार को बेंगलुरु में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि India Is On The Moon यह हमारे लिए राष्ट्रीय गर्व का विषय है. उन्होंने मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का वह दिन बार-बार घूम रहा है. जब चंद्रयान ने टच डाउन किया. वह पल अमर हो गया. हर भारतीय को लगा कि यह उसकी विजय है. हर भारतीय को लग रहा था कि जैसे वह खुद एक बड़े एक्जाम में पास हो गया है. पीएम मोदी ने कहा कि चांद पर जहां चंद्रयान उतरा उसे शिव शक्ति के नाम से जाना जायेगा. पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पद चिह्न छोड़े हैं वह स्थान तिरंगा के नाम से जाना जायेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि पहले भारत की गिनती थर्ड वर्ल्ड देशों यानी तीसरी रो के देशों में होती थी. आज भारत दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. तीसरी रो से पहली रो तक की इस यात्रा में इसरो की भूमिका बहुत बड़ी है. उन्होंने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब 23 अगस्त नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जायेगा. पीएम मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने देश के लोगों का विश्वास कमाया है. उन्होंने भरोसा जताया कि भारत स्पेस के क्षेत्र में वर्ल्ड लीडर बनेगा.

बेंगलुरु में इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों से मुलाकात की. पीएम ने इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (ISTRAC) का दौरा भी किया.

नरेंद्र मोदी शनिवार को बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे पर पहुंचे. कर्नाटक की मुख्य सचिव वंदिता शर्मा, डीजीपी आलोक मोहन और अन्य अधिकारियों ने एचएएल हवाईअड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया. बेंगलुरु में उतरने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि हमारे असाधारण इसरो वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं जिन्होंने चंद्रयान -3 की सफलता से भारत को गौरवान्वित किया है. उनका समर्पण और जुनून वास्तव में अंतरिक्ष क्षेत्र में हमारे देश की उपलब्धियों के पीछे प्रेरक शक्ति है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एचएएल हवाई अड्डे के बाहर 'जय विज्ञान जय अनुसंधान' का नारा लगाया. पीएम मोदी कुछ ही देर में चंद्रयान-3 मिशन में शामिल इसरो टीम के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे.

मोदी चंद्रयान-3 मिशन में शामिल इसरो वैज्ञानिकों से मुलाकात और बातचीत करेंगे. सूत्रों ने बताया कि उन्हें चंद्रयान-3 मिशन के निष्कर्षों और प्रगति के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बेंगलुरु में एचएएल हवाई अड्डे के बाहर इकट्ठा हो गये हैं. स्थानीय कलाकार बेंगलुरु में एचएएल हवाई अड्डे के बाहर सड़कों पर ढोल बजाते और नृत्य करते नजर आये. पीएम मोदी अपनी दो देशों दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा समाप्त करने के तुरंत बाद यहां पहुंचेंगे.

एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है क्योंकि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है... हम यहां पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए हैं. जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता रोड शो नहीं करेंगे बल्कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए 3 प्वाइंट पर इकट्ठा होंगे. पीएम मोदी, जो हाल ही में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका में थे, बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चंद्रमा पर चंद्रयान-3 मिशन की सफल सॉफ्ट लैंडिंग देखने के बाद प्रधानमंत्री ने इसे पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया था.

ये भी पढ़ें

उन्होंने चंद्रयान -3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग के बाद इसरो प्रमुख एस सोमनाथ के पास फोन पर बात भी की थी. उन्होंने सफल मिशन को 'एक नए युग की शुरुआत' के रूप में सराहा और कहा था कि वह जल्द ही पूरी टीम का व्यक्तिगत रूप से स्वागत करने के लिए बेंगलुरु जाएंगे.

Last Updated : Aug 26, 2023, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details