दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Rajasthan visit : सीएम गहलोत ने लगाया PMO पर भाषण काटने का आरोप, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर किया पीएम का स्वागत - CM welcome PM Modi in Rajasthan via tweet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीकर कार्यक्रम से सीएम गहलोत का भाषण हटा दिया गया. इस पर सीएम गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी का राजस्थान आने पर स्वागत किया. इस पर पीएमओ ने ट्वीट कर जवाब दिया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Jul 27, 2023, 10:34 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 12:02 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर आ रहे है. शेखावाटी के सीकर जिले में पीएम मोदी किसानों के खाते में किसान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे. मोदी का 2 घंटे का कार्यक्रम है. जिसमें वह किसानों को भी संबोधित करेंगे, लेकिन मोदी के आने से पहले ही प्रदेश में सियासी पारा गरमा गया है. मोदी के इस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व निर्धारित 3 मिनट के संबोधन कार्यक्रम को हटा दिया गया है. भाषण हटाने पर सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी का राजस्थान की धरा पर स्वागत है. मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट के संबोधन कार्यक्रम को हटा दिया है, इसलिए भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा, ट्वीट के माध्यम से राजस्थान में तहेदिल से आपका स्वागत है.

ये लिखा गहलोत ने :सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आप राजस्थान पधार रहे हैं. आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है, इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा. अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं. आज हो रहे 12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास राजस्थान सरकार व केन्द्र की भागीदारी का परिणाम है. इन मेडिकल कॉलेजों की परियोजना लागत 3,689 करोड़ रुपये है. जिसमें 2,213 करोड़ केन्द्र का और 1,476 करोड़ राज्य सरकार का अंशदान है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से भी सभी को बधाई देता हूं. इस कार्यक्रम में अपने भाषण के माध्यम से जो मांग रखता वो इस ट्वीट के माध्यम से रख रहा हूं. आशा करता हूं 6 महीने में की जा रही इस सातवीं यात्रा के दौरान आप इन्हें पूरी करेंगे.

पढ़ें PM Modi Rajasthan visit : भाजपा की शेखावाटी के जाट वोट बैंक पर नजर, मोदी का सीकर दौरा है अहम

सीएम गहलोत ने रखी ये 5 मांग :1. राजस्थान खासकर शेखावटी के युवाओं की मांग पर अग्निवीर स्कीम को वापस लेकर सेना में परमानेंट भर्ती पूर्ववत जारी रखी जाए.2. राज्य सरकार ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी को-ऑपरेटिव बैंकों से 21 लाख किसानों के 15,000 करोड़ रुपये के कर्जमाफ किए हैं. हमने केन्द्र सरकार को राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जमाफ करने के लिए वन टाइम सैटलमेंट का प्रस्ताव भेजा है जिसमें किसानों का हिस्सा हम देंगे. इस मांग को पूरा किया जाए.3. राजस्थान विधानसभा ने जातिगत जनगणना के लिए संकल्प पारित कर भेजा है। केन्द्र सरकार इस पर अविलंब निर्णय ले.4. NMC की गाइडलाइंस के कारण हमारे तीन जिलों में खोले जा रहे मेडिकल कॉलेजों में केन्द्र सरकार से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल रही है. ये पूरी तरह स्टेट फंडिंग से बन रहे हैं. इन आदिवासी बाहुल्य तीनों जिलों के मेडिकल कॉलेजों में भी केन्द्र सरकार 60% की फंडिंग दे.5. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना का दर्जा दिया जाए.

Last Updated : Jul 27, 2023, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details