कूचबिहार :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूचबिहार से बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी की हार की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि पहले दो चरण के चुनावों में ही दीदी का जाना तय हो गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारी संख्या में लोगों ने बाहर आकर हमारे पक्ष में मतदान किया है. बंगाल में बीजेपी की लहर ने दीदी के गुंडों और उनके भतीजे को किनारे कर दिया है.
नंदीग्राम से ममता बनर्जी के जीत के दावे पर पीएम ने कहा कि आपको रोज कहना पड़ रहा है कि आप नंदीग्राम जीत रही हैं. लेकिन जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खैला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं. इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं.