दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पहले दो चरणों के चुनाव में ही टीएमसी और दीदी का जाना तय : पीएम मोदी - नरेंद्र मोदी

नंदीग्राम से ममता बनर्जी के जीत के दावे पर पीएम ने कहा कि आपको रोज कहना पड़ रहा है कि आप नंदीग्राम जीत रही हैं. लेकिन जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खैला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं. इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं.

पहले दो चरणों के चुनाव में ही टीएमसी और दीदी का जाना तय : पीएम मोदी
पहले दो चरणों के चुनाव में ही टीएमसी और दीदी का जाना तय : पीएम मोदी

By

Published : Apr 6, 2021, 12:52 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 1:04 PM IST

कूचबिहार :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूचबिहार से बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी की हार की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि पहले दो चरण के चुनावों में ही दीदी का जाना तय हो गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारी संख्या में लोगों ने बाहर आकर हमारे पक्ष में मतदान किया है. बंगाल में बीजेपी की लहर ने दीदी के गुंडों और उनके भतीजे को किनारे कर दिया है.

नंदीग्राम से ममता बनर्जी के जीत के दावे पर पीएम ने कहा कि आपको रोज कहना पड़ रहा है कि आप नंदीग्राम जीत रही हैं. लेकिन जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खैला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं. इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं.

ममता बनर्जी के बनारस से चुनाव लड़ने की बात पर पीएम ने कहा कि जब आपकी पार्टी घोषणा कर देती है कि दीदी अब बनारस से चुनाव लड़ेगी तो कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से समझ सकता है कि टीएमसी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. दीदी को राजनीति करनी होगी तो बंगाल के बाहर जाना होगा, ये आपकी पार्टी बोल रही है.

प्रधानमंत्री ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप (ममता) वैसे तो चुनाव आयोग को गालियां देती हैं, लेकिन हमने ये कहा होता कि सारे हिंदु एकजुट हो जाओ, बीजेपी को वोट दो, तो हमें इलेक्शन कमीशन के 8-10 नोटिस मिल गए होते.

ये भी पढ़ें :वंशवाद और परिवारवाद का हश्र 21वीं सदी का भारत देख रहा : पीएम मोदी

Last Updated : Apr 6, 2021, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details