वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सालों में 43वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आने वाले हैं. 17 और 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में होंगे. जिस पर शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी फाइनल मोहर लगा दी है. पीएम मोदी इस बार भी बनारस को हजारों करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. इसके सथ ही पीएम बनारस में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं काशी तमिल संगमम सं कार्यक्रम में भी पीएम की मौजूदगी रहेगी. पीएम का कार्यक्रम तय होने के बाद आला अधिकारियों और पीएमओ की विशेष टीम ने वाराणसी के तमाम हिस्सों में जांच पड़ताल की है. शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर सेवापुरी के बरकी गांव में 18 दिसंबर को पीएम मोदी की जनसभा भी कंफर्म कर दी गई है. लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर इस जनसभा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
काशी तमिल संगमम का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी के प्रारंभिक कार्यक्रम की कन्फर्मेशन मिलने के साथ ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है. पीएम मोदी 17 दिसंबर शाम करीब 4:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. यहां से वे सीधे नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान पहुंचेंगे. स्कूल में विकसित में भारत संकल्प यात्रा शहरी की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. पीएम मोदी यहां से नमो घाट जाएंगे और काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के बाद पीएम सीधे बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप पहुंचेंगे.
25000 कुंडीय महायज्ञ में शामिल होंगे
लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्टहाउस में पीएम मोदी रात्रि प्रवास करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम यहां पर विशिष्टजनों से मुलाकात करने के साथ ही काशी और गोरक्ष क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों से भी मिल सकते हैं. इसके अगले दिन पीएम मोदी उमरहा चौबेपुर में स्वर्वेद मंदिर में आयोजित 25000 कुंडीय महायज्ञ में शामिल होंगे. वह यहां पर महामंदिर मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे और लगभग तीन लाख अनुयायियों को संबोधित करेंगे. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और अधिकारियों के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय की विशेष टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की और पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी हासिल की है. यह भी माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री देर रात नगर भ्रमण पर भी निकलेंगे और शहर के किसी वार्ड की उस गली में भी जाएंगे, जिस स्मार्ट सिटी योजना के तहत सुंदर बनाया गया है.
जनसभा को करेंगे संबोधित, परियोजनाओं का लोकार्पण
पीएम मोदी सेवापुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 1000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. लोकार्पण व शिलान्यास की सूची को प्रशासन फाइनल करने में जुटा हुआ है. प्रधानमंत्री पर्यटन से जुड़े ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट, शहर को जाम से निजात दिलाने वाली कई सड़कों, आरओबी, सेतु के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य व पुलिस वेलफेयर से जुड़ी परियोजनाएं जनता को सौपेंगे. इसके अलावा रोपवे विस्तार, गंगा पार पर्यटन क्षेत्र विकसित करने व पुराने घाटों की ठाट का भी पीएम शुभारंभ कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण परियोजनाएं जो जनता को समर्पित होंगी
शिवपुर फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन रोड 285.42 करोड़ की लागत से पूर्ण हो चुकी शिवपुर फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन सड़क, आरओबी को पीएम जनता के सुपुर्द करेंगे.
नमोघाट फेज एक और दो :45.83 करोड़ की लागत से नमोघाट फेज वन का कार्य पूर्ण है. कुल 60 करोड़ की लागत से फेज टू का कार्य भी लगभग अंतिम दौर में है. गंगा के किनारे फूड कोर्ट, वाटर स्पोर्टस व किडस प्लेट क्षेत्र, हेलीपैड आदि का निर्माण लगभग अंतिम दौर में है. इसे पीएम लोकार्पित करेंगे.
वाराणसी कैंट की रिमांडलिंग व एयरपोर्ट का विस्तारीकरण: 568 करोड़ की लागत से कैंट रेलवे स्टेशन का रिमाडलिंग का कार्य भी पूर्ण बताया जा रहा है. एयरपोर्ट विस्तारीकरण की दिशा में भी कई कार्य पूर्ण हैं.
यह कार्य होने हैं पूर्ण
नवनिर्मित सिगरा स्टेडियम सिगरा स्टेडियम फेज वन, दो व तीन पर कार्य तेजी से चल रहा है. लगभग 307.98 करोड़ की लागत से निर्मित सिगरा स्टेडियम के तीनों फेज के कार्य को अंतिम रूप देने में एजेंसी जुटी हुई है. कुल 14 हजार वर्ग मीटर परिक्षेत्र वाले इस स्टेडियम में अंडरग्राउंड गेम क्षेत्र के अलावा मल्टी परपज हॉल, स्वीमिंग पुल, वैंकेट हॉल, मीटिंग रूप, मीडिया रूम, वीआइपी गैलरी आदि लगभग पूर्ण होने की बात कही जा रही है. फेज दो व तीन में स्पोर्टस बिल्डिंग, शूटिंग स्पोर्ट्स बिल्डिंग, स्पोर्टस पवेलियन, हास्टल, क्रिकेट, फुटबाल व हाकी का मैदान आदि का निर्माण होगा. मार्च 2024 तक निर्माण की अवधि निर्धारित की गई है, लेकिन इससे पूर्व इसके निर्माण की उम्मीद जताई जा रही है.
अतिम दौर में यह काम