दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने अजमेर शरीफ के लिए चादर भेंट की - Ajmer Sharif

PM Narendra Modi : पीएम मोदी ने अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाने के लिए मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल को चादर भेंट की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उपस्थित थीं. Ajmer Sharif

PM Modi presented a chadar for Ajmer Sharif
प्रधानमंत्री मोदी ने अजमेर शरीफ के लिए चादर भेंट की

By PTI

Published : Jan 11, 2024, 7:24 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें एक चादर भेंट की जिसे उनकी ओर से अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान मैंने पवित्र चादर पेश की, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान मशहूर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा.'

इस मुलाकात के दौरान अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य तारिक मंसूर तथा कुछ अन्य लोग मौजूद थे.

स्मृति ईरानी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ के 812वें उर्स के मौके पर, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज मुस्लिम समाज से आए हुए लोगों को चादर सुपुर्द की.' उन्होंने कहा, 'हमारा देश विविधता में एकता का उत्सव मनाते हुए आज तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है. सूफी संतों के आशीर्वाद से देश इसी तरह तरक्की करे और देशवासियों के जीवन में सेहत-सलामती बरकरार रहे.' बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर साल उर्स के मौके पर अजमेर दरगाह के लिए चादर पेश की जाती है. पीएम मोदी अब तक 9 बार अजमेर शरीफ दरगाह को चादर भेंट कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें - वाइब्रेंट गुजरात में पीएम मोदी बोले- भारत को स्थिरता के एक 'महत्वपूर्ण स्तंभ' के रूप में देख जा रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details