भुवनेश्वर : ओडिशा का एक आदिवासी युवक आज सोशल मीडिया की सनसनी (Social media sensation) बन गया है. इस युवक के वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया है. ये युवक संबलपुर जिला स्थित जुजुमुरा ब्लॉक निवासी इसाक मुंडा (Isak Munda) है. इसाक जो कभी दिहाड़ी मजदूर था, अब यूट्यूब ब्लॉगर (You Tube Blogger) बन चुका है. आज इसाक के इस प्रेरणा भरी जिंदगी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने 79वें 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में प्रशंसा की.
जानकारी के मुताबिक, 2020 के लॉकडाउन (Lockdown 2020) के दौरान इसाक कामकाज नहीं होने के कारण घर पर ही रहता था. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट फोन पर बच्चों के साथ यूट्यूब में कुछ वीडियो देखा था. जिसके बाद इसाक ने भी इस रास्ते को अपनाया. यूट्यूब के ब्लॉगर्स से प्रेरित होकर उन्होंने भी वीडियो बनाने का फैसला किया और फिर अपने पहले वीडियो में 'पखाल' (watery rice) खाने की रिकॉर्डिंग की. इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने के कुछ ही घंटों में हजारों व्यू और कमेंट्स मिलने लगे. इससे इसाक प्रोत्साहित होकर और वीडियो बनाने लगा.
इस वीडियो में इसाक ने यह भी कहा था कि उन्होंने इस वीडियो को शूट करने के लिए अपने पड़ोसी से स्मार्टफोन उधार लिया है, जिसके बाद यह वीडियो वायरल होने के साथ उनके चैनल ने केवल दो दिन में 179K व्यूअर्स बटौरे. उनका पहला वीडियो 26 मार्च, 2020 को अपलोड हुआ था.