चंडीगढ़:कहते हैं कुछ कर गुजरने के लिए किसी के साथ से ज्यादा जरूरी खुद के हौसले बुलंद होने चाहिए. फिर तो यकीन मानिए आपकी एक छोटी सी कोशिश भी काबिल-ए-तारीफ रंग ला सकती है. कुछ ऐसा ही किया है सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मशहूर इस शहर के एक छोले-भटूरे बेचने वाले संजय राणा ने तभी तो संजय के काम के मुरीद हुए हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi). पीएम मोदी न सिर्फ संजय (PM Modi praised Sanjay rana) के मुरीद हुए बल्कि उन्होंने संजय के काम की खूब तारीफ भी रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' में की. ऐसे में आइए जानते हैं संजय की कहानी उन्हीं की जुबानी...
संजय राणा पिछले काफी समय से अपनी छोले भटूरे की रेहड़ी (Chandigarh Street Vendors) पर एक बोर्ड लगाकर लोगों को कोरोना की वैक्सीनेशन (Covid-19 vaccination) लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं. संजय की रेहड़ी पर जो बोर्ड लगा है उस पर लिखा है कि 'वैक्सीन लगाओ और एक छोले-भठूरे की प्लेट मुफ्त खाओ'. पहले संजय राणा की इस कोशिश को चंडीगढ़ के प्रशासक बीपी बदनौर ने सराहना करते हुए ट्वीट किया था. जिसके बाद संजय के काम की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को हुई.
रोजाना 25 से 30 लोगों को खिलाते हैं मुफ्त में
'ईटीवी भारत' से बात करते हुए संजय ने कहा कि बच्चे टीवी पर कार्यक्रम देखते थे. जिसमें कई बार कई चीजों की सब कुछ चीजें मुफ्त मिलने के विज्ञापन भी आते थे. इसके बाद बच्चों ने उनसे आग्रह किया कि वो भी कुछ ऐसा करें. जिसके बाद संजय ने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए ये प्रयास किया. अब उनका ये प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम तक पहुंच गया.