सतना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले एक किसान का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने किसान रामलोटन कुशवाहा की सराहना की है, जिन्होंने कई औषधीय वनस्पतियों के संरक्षण का काम किया है.
सतना के उचेहरा विकासखंड के अतरवेदिया गांव में रहने वाले किसान रामलोटन कुशवाहा रविवार को अचानक सूर्खियों में आ गए. पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में उनका जिक्र किया और उनके काम की सराहना की.
पीएम मोदी ने क्या कहा तारीफ में
प्रधानमंत्री मोदी ने रामलोटन कुशवाहा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने खेत में एक देसी म्यूजियम बनाया है. इस म्यूजियम में सैंकड़ों औषधीय पौधों और बीजों का संग्रह किया है. इन्हें वह दूर-सुदूर क्षेत्रों से यहां लेकर आए. इसके अलावा वह हर साल कई तरह की सब्जियां भी उगाते हैं. रामलोटन की इस बगिया को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. इससे लोग बहुत कुछ सीखते हैं. यह एक बहुत अच्छा प्रयास है, जिससे अन्य लोग भी बहुत कुछ सीख सकते हैं.
जानें कौन हैं किसान रामलोटन कुशवाहा
सतना जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर उचेहरा तहसील के अतरवेदिया गांव में किसान रामलोटन कुशवाहा रहते हैं. उन्होंने एक एकड़ से कम के खेत में औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी बूटियों का संरक्षण और संवर्धन कर एक देसी म्यूजियम बनाया है. साथ में हर साल कई तरह की सब्जियां उगाते हैं.