दिल्ली

delhi

राज्यपाल के बाद एडमिट कार्ड पर PM मोदी की तस्वीर, बोले LNMU कुलसचिव- 'छात्रों की गलती के कारण हो रही बदनामी'

By

Published : Sep 10, 2022, 6:24 PM IST

LNMU छात्र के एडमिट कार्ड पर राज्यपाल फागू चौहान के फोटो के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर (PM Modi Picture On LNMU Student Admit Card) भी लगा दी गई है. यह एडमिट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद मिथिला विश्वविद्यालय की खूब किरकिरी हो रही है. पढ़ें.

lnmu
lnmu

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University Darbhanga) अपने कारनामे के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहता है. विश्वविद्यालय के कारनामे से अबतक छात्र परेशान हुआ करते थे लेकिन इस बार विश्वविद्यालय ने कुछ अलग करते हुए तृतीय खंड के प्रवेश पत्र पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi Photo Viral ) और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का तस्वीर लगाकर जारी कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Photo Viral Of LNMU Student Admit Card) किया जा रहा है.

पढ़ें- LNMU छात्र के एडमिट कार्ड पर राज्यपाल का फोटो, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

एडमिट कार्ड में लगी है पीएम मोदी की तस्वीर: वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने इसके लिए छात्र को दोषी मानते हुए, उनके ऊपर करवाई की बात कही है. मामला ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के प्रवेश पत्र से जुड़ा हुआ है. दरअसल, विश्वविद्यालय ने गुरुवार को प्रवेश पत्र जारी किया. जिसमें विश्वविद्यालय ने जीडी कॉलेज के छात्र रवीश कुमार सानू के एडमिट कार्ड पर राज्यपाल फागू चौहान का फोटो लगाकर जारी कर दिया था. वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय ने एसएमजे कॉलेज मधुबनी के भूगोल की छात्रा गुड़िया कुमारी के फोटो के बदले देश के प्रधानमंत्री का फोटो लगाकर जारी कर दिया है. जिसके बाद से लोग विश्वविद्यालय के कार्यशौली पर तरह तरह के सवाल खड़े कर रहें हैं.

'छात्रों पर होगी कानूनी कार्रवाई': वहीं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुस्ताक अहमद ने कहा कि यह सारी गलती छात्रों की वजह से हो रही है. विश्वविद्यालय इस पर उनके ऊपर विधि संवत कानूनी कार्रवाई करेगा क्योकि उनकी गलतियों के कारण कभी महामहिम की फोटो तो कभी पीएम की फोटो तो कभी गणेश भगवान की फोटो लगा दी जाती है.

"यह सब चिंता का विषय है. इसका मुख्य कारण है कि छात्र खुद से अपना फार्म ना भरकर किसी अन्य से फार्म भरवाते बातें हैं. जिसके कारण विश्वविद्यालय की बदनामी होती है. इसको बहुत गंभीरता से हमलोगों ने लिया है. कुलपति का निर्देश प्राप्त हो गया है. दोषी छात्रों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हमलोग FIR भी कर सकते हैं."- मुस्ताक अहमद, कुलसचिव, एलएनएमयू



मिथिला विश्वविद्यालय की लापरवाही:गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक के स्टूडेंट के अंक प्रमाण पत्र में 100 नंबर की परीक्षा में 151 नंबर देने का मामला सामने आया था. जिसकों लेकर काफी लंबा वाद विवाद हुआ था. यह मामला अभी छात्रों के जेहन से गया भी नहीं था कि विश्वविद्यालय की गलतियां फिर से उजागर हुई हैं.

एडमिट कार्ड पर राज्यपाल की भी तस्वीर आ चुकी है सामने :आगामी 12 सितंबर से होनेवाली बीए पार्ट- 3 की परीक्षा में एडमिट कार्ड पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का फोटो लगा है और नाम भी लिखा है. ऐसे में सोशल मीडिया में लोग कमेंट कर रहे है कि राज्यपाल बेगूसराय के कॉपरेटिव कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आएंगे. राज्यपाल का फोटो लगा एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details