दिल्ली

delhi

पीएम मोदी ने विनोबा भावे को श्रद्धांजलि दी, स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण को याद किया

By

Published : Sep 11, 2022, 11:33 AM IST

प्रधानमंत्री ने भूदान आंदोलन के जनक विनोबा भावे की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि भावे का जीवन गांधीवादी सिद्धांतों की अभिव्यक्ति है.

PM Modi pays tribute to Vinoba Bhave, recalls Swami Vivekananda's Chicago speechEtv Bharat
पीएम मोदी ने विनोबा भावे को श्रद्धांजलि दी, स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण को याद कियाEtv Bharat

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूदान आंदोलन के प्रणेता विनोबा भावे की जयंती पर उन्हें रविवार को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि भावे का जीवन गांधीवादी सिद्धांतों की अभिव्यक्ति है. प्रधानमंत्री ने 11 सितंबर का स्वामी विवेकानंद से 'खास संबंध' होने का भी जिक्र करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने 1893 में इसी दिन शिकागो में ऐतिहासिक भाषण दिया था.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर वह भाषण साझा करते हुए कहा, '1893 में आज ही के दिन उन्होंने शिकागो में सबसे उत्कृष्ट भाषणों में से एक भाषण दिया था. उनके भाषण ने दुनिया को भारत की संस्कृति और मूल्यों की झलक दिखायी थी.' प्रधानमंत्री ने 1895 में जन्मे भावे को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'उनका जीवन गांधीवादी सिद्धांतों की अभिव्यक्ति है. वह सामाजिक सशक्तीकरण को लेकर जुनूनी थे और उन्होंने 'जय जगत' का नारा दिया था. हम उनके आदर्शों से प्रेरित हैं और हमारे देश के लिए उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details