केवडिया: सरदार पटेल की 147वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके साथ-साथ उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शपथ दिलाई और परेड की सलामी भी ली. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, उन्होंने मोरबी हादसे पर भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मेरा मेरा मन करुणा से भरा हुआ है. मैं पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं एकता नगर में हूं, लेकिन मेरा मन मोरबी में लगा हुआ है.
31 अक्टूबर को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती देशभर में मनाई जा रही है. इस मौके को देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी गुजरात में हैं तो वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी का ये गुजरात दौरा दो दिनों का है. 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को गुजरात में रहेंगे.
पीएम मोदी का गुजरात दौरा
प्रधानमंत्री सबसे पहले वडोदरा के लेप्रोसी ग्राउंड पहुंचे, जहां वह भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस अवसर पर बनासकांठा जिले में आदिवासी समुदाय के बच्चों का एक संगीत बैंड प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुति देगा.