अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन किया. साथ ही पीएम ने देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी. एक रिकॉर्डेड वीडियो संदेश में पीएम ने कहा, सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में ही नहीं, बल्कि हम देशवासियों के हृदय में भी हैं. आज देशभर में एकता का संदेश लेकर आगे बढ़ रहे हमारे ऊर्जावान साथी, भारत की अखंडता के प्रति, अखंड भाव के प्रतीक हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये भावना देश के कोने-कोने में हो रही, राष्ट्रीय एकता परेड में, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर हो रहे आयोजनों में भली भांति देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि पटेल ने देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा.
उन्होंने कहा कि धरती के जिस भूभाग पर हम 130 करोड़ भारतीय रहते हैं, वह हमारी आत्मा, सपनों, आकांक्षाओं का अखंड हिस्सा है. सैकड़ों वर्षों से भारत के समाज, परंपराओं से लोकतंत्र की जो मजबूत बुनियाद विकसित हुई उसने एक भारत की भावना को समृद्ध किया है.
'देश प्रगति के पथ पर अग्रसर'