दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने मोरारजी देसाई को 126वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी

पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का जन्म 29 फरवरी 1896 को गुजरात के भदेली नाम के एक स्थान पर हुआ था. वह एक ब्राह्मण परिवार से थे. उनके पिता रणछोड़जी देसाई एक अध्यापक थे. मोरारजी देसाई के पिता उनके आदर्श थे.

प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : Feb 28, 2022, 10:08 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरारजी देसाई की 126वीं जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत को समृद्ध बनाने के लिए कई प्रयास किए. उस समय बंबई का हिस्सा रहे और अब गुजरात में शामिल वलसाड में 1896 में जन्मे देसाई देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जो कांग्रेस पार्टी के सदस्य नहीं थे.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राष्ट्र निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनका बहुत सम्मान किया जाता है. उन्होंने भारत को अधिक समृद्ध बनाने के लिए कई प्रयास किए. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में हमेशा ईमानदारी पर जोर दिया.

पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई

पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का जन्म 29 फरवरी 1896 को गुजरात के भदेली नाम के एक स्थान पर हुआ था. वह एक ब्राह्मण परिवार से थे. उनके पिता रणछोड़जी देसाई एक अध्यापक थे. मोरारजी देसाई के पिता उनके आदर्श थे. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भाग लिया और 1977 से 1979 के बीच भारत के चौथे प्रधानमंत्री के रुप में जनता पार्टी द्वारा गठित सरकार का नेतृत्व किया. 10 अप्रैल, 1995 को पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details