दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - pm modi pays tribute to martyrs on 26 January 2022

यहां वे देश के लिए अलग अलग युद्धों और ऑपरेशन्य में शहीद हुए करीब 26000 जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. इसी के साथ गणतंत्र दिवस की परेड की आधिकारिक शुरुआत भी हो जाएगी. उनके रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के तीनों अंगों के सेनाध्यक्ष मौजूद थे.

नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी
नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी

By

Published : Jan 26, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 10:41 AM IST

नई दिल्ली:देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) मना रहा है. 26 जनवरी 1950 को आज ही के इस दिन देश का संविधान लागू किया गया था. इसे मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे. यहां उन्होंने देश के लिए अलग अलग युद्धों और ऑपरेशन्य में शहीद हुए करीब 26000 जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसी के साथ गणतंत्र दिवस की परेड की आधिकारिक शुरुआत भी हो जाएगी. उनके रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के तीनों अंगों के सेनाध्यक्ष मौजूद थे.

नेशनल वॉर मेमोरियल पर पीएम मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

इसके बाद, प्रधानमंत्री परेड को देखने के लिए राजपथ पर सलामी मंच की ओर जाएंगे. परंपरा के अनुसार, राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सलामी लेने के साथ होगी. परेड की कमान दूसरी पीढ़ी के सैन्य अधिकारी, परेड कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा, अति विशिष्ट सेवा मेडल संभालेंगे. दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल आलोक काकर परेड के सेकेंड-इन-कमांड होंगे.

Last Updated : Jan 26, 2022, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details