दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि - PM pays tribute to Indira

आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने रविवार काे देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इंदिरा
इंदिरा

By

Published : Oct 31, 2021, 7:52 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

इस मौके पर राहुल गांधी ने उन्हें नारी शक्ति का बेहतरीन उदाहरण बताते हुए श्रद्धांजलि दी.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं. उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है. नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि.

आपकाे बता दें कि वर्ष 1984 में आज ही के दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी. इससे पूरे देश में शाेक की लहर छा गई थी.

पढ़ें :यह 'इंदिरा मोमेंट' क्या है, जिसकी तलाश प्रियंका की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कर रही है

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details