दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि - श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी. मोदी ने कहा कि देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 'अद्वितीय प्रयासों' के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

By

Published : Jun 23, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Jun 23, 2022, 5:33 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी. मोदी ने कहा कि देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 'अद्वितीय प्रयासों' के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत की एकता को और अधिक मजबूत करने तथा आगे बढ़ाने की दिशा में उनके अद्वितीय प्रयासों के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है.

पढ़ें: श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अनुच्छेद 370, अनुच्छेद 35A को खत्म करने के लिए आंदोलन चलाया : नड्डा

उन्होंने भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत की और एक मजबूत तथा समृद्ध राष्ट्र का सपना देखा. हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा देने वाले, संविधान के अनुच्छेद 370 के कट्टर आलोचक थे. आवश्यक परमिट के बिना जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किए जाने के बाद 1953 में कश्मीर में नजरबंदी के दौरान मुखर्जी की मृत्यु हो गई थी. वह कश्मीर में प्रवेश करने के लिए परमिट की जरुरत का भी विरोध करते थे.
गौरतलब है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने पांच अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था. तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था.

Last Updated : Jun 23, 2022, 5:33 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details