दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, शाह और राजनाथ ने भी दी बधाई - शाह और राजनाथ ने भी दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगल की कामना की है. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत मोदी सरकार के कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने भी सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.

PM Modi and others wishes Mahashivratri
प्रधानमंत्री मोदी ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, शाह और राजनाथ ने भी दी बधाई

By

Published : Mar 1, 2022, 9:54 AM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगल की कामना की है. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत मोदी सरकार के कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने भी सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'महाशिवरात्रि के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मंगलकामनाएं. देवों के देव महादेव सबका कल्याण करें. ओम नम: शिवाय.' गृह मंत्री अमित शाह ने देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए ट्वीट कर कहा , 'समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. देवाधिदेव महादेव से सभी के कल्याण और देश की खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूँ.' ओम नम: शिवाय!.'

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि 2022 : 'बम-बम भोले' से गूंज उठा देश, शिव मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी के मंगल की कामना करते हुए ट्वीट कर कहा, 'महाशिवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. महादेव आपके जीवन में नई ऊर्जा और चेतना का संचार करें, यही मंगलकामना है. हर हर महादेव!.'

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details