नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में दंगों, हिंसा पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कहा कि सत्ता का शांतिपूर्ण ढंग से हस्तांतरण होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने वॉशिंगटन डीसी में हिंसा पर कहा कि गैरकानूनी विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अड़चन नहीं पैदा की जा सकती है.
बता दें कि अमेरिका में यूएस कैपिटोल परिसर के बाहर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. कैपिटोल के अंदर रक्षा के उल्लंघन की घोषणा हुई, जिसके बाद झड़प हुई. इसके बाद ट्रंप समर्थक संसद में घुस गए, जिसके बाद पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प हुई. इस दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई थी.