दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi on National Unity Day: लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरदार पटेल से प्रेरणा लेनी होगी: पीएम मोदी - सरदार पटेल से प्रेरणा लेनी होगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. इस बीच सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर उन्होंने केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और देश के पहले गृह मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने एकता नगर में लोगों को भी संबोधित किया.

PM Modi on National Unity Day parade in Gujarat's Ekta Nagar
पीएम मोदी गुजरात के एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 11:05 AM IST

Updated : Oct 31, 2023, 11:19 AM IST

एकता नगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड पर पीएम मोदी ने कहा, 'आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है. आज भारत उपलब्धियों के नए शिखर पर है. जी20 समिट में भारत की क्षमता देखकर दुनिया हैरान है.'

उन्होंने कहा, 'कई वैश्विक संकटों के बीच भी हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं. हमें गर्व है कि अगले कुछ वर्षों में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. हमें गर्व है कि आज भारत चंद्रमा के उस हिस्से पर पहुंच गया है, जहां कोई नहीं देश दुनिया में पहुंचने में सक्षम है. हमें गर्व है कि आज भारत तेजस लड़ाकू विमान से लेकर आईएनएस विक्रांत तक खुद बना रहा है. हमें गर्व है कि आज भारत में हमारे पेशेवर दुनिया की अरबों डॉलर की कंपनियों को चला रहे हैं और उनका नेतृत्व कर रहे हैं. हमें गर्व है कि आज दुनिया के बड़े-बड़े खेल आयोजनों में तिरंगे की शान लगातार बढ़ रही है. हमें गर्व है कि हमारे युवा रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, पदक जीत रहे हैं.'

पीएम मोदी ने कहा,'भारत ने अपने नौसैनिक ध्वज से गुलामी के प्रतीक को हटा दिया है. गुलामी के दौर में बने अनावश्यक कानूनों को भी हटाया जा रहा है. आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) ने ले ली है. जहां इंडिया गेट पर कभी विदेशी ताकत के प्रतिनिधि की मूर्ति थी, वहां अब नेताजी सुभाष की मूर्ति हमें प्रेरणा दे रही है. किसने सोचा था कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हट जाएगी? आज कश्मीर आतंकवाद से मुक्त है. भारत और कश्मीर के बीच धारा 370 की दीवार हटा दी गई है और कश्मीर के लोग आतंकवाद के साये से बाहर आ गए हैं.'

ये भी पढ़ें- Dignitaries Tributes to Sardar Patel: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, अमित शाह समेत प्रमुख नेताओं ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी

पीएम ने कहा,'अगले 25 साल भारत के लिए इस दशक के सबसे महत्वपूर्ण 25 साल हैं. इन 25 सालों में हमें अपने भारत को समृद्ध बनाना है. हमारा भारत विकसित हुआ. आजादी से पहले 25 वर्षों का कालखंड था, जिसमें प्रत्येक देशवासी ने स्वतंत्र भारत के लिए अपना बलिदान दिया थाय अब, अगले 25 वर्ष हमारे लिए एक अवसर है और हमें हर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरदार पटेल से प्रेरणा लेनी होगी.'

Last Updated : Oct 31, 2023, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details