बिलासपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ पीएससी स्कैम को लेकर राज्य की बघेल सरकार पर हमला बोला है. पीएम ने पीएससी घोटाले का मुद्दा अपनी सभा में उठाया और दावा किया कि युवाओं के साथ बघेल सरकार ने बड़ा धोखा किया है. "कांग्रेस की घटिया नीति को छत्तीसगढ़ के नौजवान भुगत रहे हैं. जिनकी नौकरी लगी है, उनके सामने भी अनिश्चितता है. जिन्हें नौकरी से बाहर किया गया, उनके साथ अन्याय हुआ है. मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं से वादा करता हूं कि जो भी इसके दोषी हैं, भाजपा सरकार बनते ही उन पर कठोर कार्रवाई होगी."
"छत्तीसगढ़ के नौजवानों को धोखा मिला. साल 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव हुए थे. यहां लोकसभा चुनाव में नौजवानों ने बीजेपी को जिताया. 6 महीने में यहां के युवा सब समझ गए थे. यहां पीएससी घोटाला हुआ. जिनकी नौकरी लगी उनके साथ अनिश्चितता का माहौल है. जिनकी नौकरी नहीं लगी उनके साथ धोखा हुआ है. बीजेपी की सरकार यहां बनी तो पीएससी घोटाले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.": नरेंद्र मोदी, पीएम