दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अभेद्य है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कार, गोली और धमाके का भी नहीं होगा असर

एसपीजी ने प्रधानमंत्री के काफिले को अपग्रेड किया है. अब पीएम मोदी मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड में सफर करते हैं. इस गाड़ी की खासियत यह है कि इस पर गोलियों और बम धमाके का भी असर नहीं होता है. जानें और क्या है मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड की खासियत, जो इसे अभेद्य वाहन बनाती है.

Pm Modi New Car
Pm Modi New Car

By

Published : Dec 29, 2021, 8:45 AM IST

हैदराबाद :भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में नई कार मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड (Mercedes Maybach S650 Guard ) शामिल हुई है. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने प्रधानमंत्री की गाड़ी को रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर से अपग्रेड किया है. एसपीजी ने पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए हाईटेक फीचर्स से लैस मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड को काफिले में शामिल है. इस बुलेटप्रूफ कार खासियत यह है कि इस पर AK-47 की गोलियों और बम के धमाके का भी असर नहीं होता है. पिछले दिनों रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान PM मोदी को इस कार में देखा गया था.

मर्सडीज मेबैक S650 गार्ड में सुरक्षा के लिहाज से कई फीचर्स को अपग्रेड किया गया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मर्सिडीज मेबैक ने पिछले साल भारत में S600 गार्ड को लॉन्च किया था और उसकी कीमत 10.5 करोड़ रुपये थी. मर्सडीज-मेबैक S650 गार्ड इसका अपग्रेडेट वर्जन है.

मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड की सांकेतिक तस्वीर

मर्सडीज मेबैक S650 गार्ड के विंडो और बॉडी शेल पर की बॉडी और विंडो पर AK-47 जैसी खतरनाक राइफल की गोलियां भी बेअसर हैं. इस कार पर पॉलीकार्बोनेट की कोटिंग है, जो कार में बैठे लोगों को विस्फोट से बचाती है. इसे एक्सप्लोजन प्रूफ व्हीकल (ERV) रेटिंग मिली है यानी इस गाड़ी की 2 मीटर दूरी पर 15 किलो का TNT विस्फोट होता है तो उसमें बैठे लोग सुरक्षित रहेंगे. इसकी एक और खासियत यह है कि गैस हमले की स्थिति में केबिन को अलग से एयर सप्लाई भी मिलती है.

मर्सडीज मेबैक S650 गार्ड (Mercedes Maybach S650 Guard ) में 6 लीटर ट्विन-टर्बो वी12 इंजन लगा है और यह 60 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चल सकती है. इसका टायर खराब होने या पंचर होने पर भी काम करता रहेगा यानी टायरों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में भी यह तेज दौड़ सकती है. इसके फ्यूल टैंक पर एक विशेष एलिमेंट का कोट दिया गया है, जो गोली लगने से हुए छेद को ऑटोमैटिक तरीके से सील कर देता है. यह बोइंग और अपाचे टैंक अटैक हेलिकॉप्टरों में इस्तेमाल होने मैटेरियल से बना है.

बता दें कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वह बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो में सफर करते थे. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद वह BMW 7 सीरीज के हाई-सिक्योरिटी एडीशन का इस्तेमाल करने लगे. अब एसपीजी ने उनके काफिले में मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड को शामिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details