अहमदाबाद (गुजरात) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) मोरबी में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, जहां खोज और बचाव अभियान जारी है. उन्होंने उस जगह का निरीक्षण किया जहां पर हादसा हुआ है. पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भी थे. पीएम मोदी ने उन लोगों से भी मुलाकात की जो बचाव और राहत कार्यों में शामिल थे. इसके बाद पीएम मोरबी सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से हालचाल जाना. उन पीड़ितों से भी मिले, जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खो दिया है. एसपी ऑफिस में घटना की समीक्षा भी की. (Gujarat Bridge Collapse).
अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत अभियान के बारे में जानकारी दी. रविवार को इस पुल के टूट जाने से मच्छु नदी में गिर कर 135 लोगों की मौत हो गई थी. प्रधानमंत्री ने मौके पर पहुंचने से पहले इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया.
अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना स्थल का मुआयना करने के बाद उन्होंने अस्पताल में जाकर इलाज करा रहे घायलों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने अस्पताल में करीब 15 मिनट बिताए और कम से कम छह घायलों से बातचीत की.
गुजरात के स्वास्थ्य सचिव मनोज अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों से मुलाकात की और सहानुभूति के साथ उनसे घटना के बारे में पूछा. उन्होंने अस्पताल में चल रहे उपचार के बारे में भी उनसे बात की.' यह पुल दरबारगढ़ पैलेस को स्वामीनारायण मंदिर से जोड़ता था. प्रधानमंत्री दरबारगढ़ पैलेस पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हें हादसे की जानकारी दी और पुल गिरने के संभावित कारणों के बारे में बताया.