हैदराबाद: कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को देश के नाम संबोधन में कई बड़ी घोषणा किए हैं. खासकर देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन (covid-19 vaccination) को लेकर पीएम मोदी ने बड़े ऐलान किए हैं. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में बताया कि कैसे इस वक्त हम सबसे बड़ी त्रासदी से जूझ रहे हैं. कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के महत्व को बताते हुए प्रधानमंत्री ने बड़े ऐलान किए.
1. सभी को मुफ्त वैक्सीन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में साफ किया कि 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन (free covid vaccination) दी जाएगी. पीएम मोदी ने साफ किया कि 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी.
गौरतलब है कि देश में सबसे पहले डॉक्टरों और फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण हुआ. जिसके बाद देश में 60 साल से अधिक आयु के लोगों और फिर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण हो रहा है. इन सभी के लिए केंद्र ने मुफ्त वैक्सीन दी थी. जिसके बाद 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरु हुआ. जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकारों को दी गई थी. लेकिन अब पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक का टीकाकरण केंद्र सरकार मुफ्त करवाएगी.
2. राज्यों को वैक्सीन खरीद से मुक्ति
पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद राज्यों को वैक्सीन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक को केंद्र से मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी और वैक्सीन की खरीद भी केंद्र सरकार ही करेगी. कुल मिलाकर केंद्र सरकार जो भी वैक्सीन खरीदेगी वो राज्यों को मुफ्त में देगी.
दरअसल 1 मई से देश में 18 साल से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण की जिम्मेदारी राज्यों को दी गई तो कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी और सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. कई राज्यों के मुताबिक देश में मौजूद वैक्सीन निर्माता कंपनियां वैक्सीन की सप्लाई करने में असमर्थ हैं तो जिन राज्यों ने ग्लोबल टेंडर निकाले उन्हें केंद्र सरकार की मंजूरी का सवाल भी आया.
3. निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन का सर्विस चार्ज फिक्स
पीएम मोदी की तरफ से निजी अस्पतालों में वैक्सीन के दाम भी एक तरह से तय कर दिए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग मुफ्त वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते वे निजी अस्पतालों में टीका लगवा सकते हैं. इसके लिए टीके की कीमत में 150 रुपये से अधिक कीमत अस्पताल नहीं वसूल पाएगा. यानि ये 150 रुपये सर्विस चार्ज होगा. उदाहरण के लिए अगर वैक्सीन की कीमत 400 रुपये है तो निजी अस्पताल सर्विस चार्ज के 150 रुपये जोड़कर 550 रुपये ही ले सकेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि ‘‘देश में बन रहे टीके में से 25 प्रतिशत, निजी क्षेत्र के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी. निजी अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सेवा शुल्क ले सकेंगे
4. 21 जून से शुरू होगा अभियान