नई दिल्ली :दुनिया इस समय कई संकटों से जूझ रही है. इन्हीं में से एक है नशे का काला कारोबार, जिसके जरिए नशीली दवाओं का दुरुपयोग और अवैध तस्करी कई देशों में आम बात हो गई है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. इसलिए हर साल 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है.
आज अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस (International Anti-Drug Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नशा मुक्ति के लिए लगातार प्रयास कर रहे लोगों की सराहना की.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'आज, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर, मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो हमारे समाज से नशीले पदार्थों के खतरे को खत्म करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. लोगों के जीवन को बचाने के लिए ऐसा हर प्रयास महत्वपूर्ण है, क्योंकि नशा अपने साथ अंधकार, विनाश और तबाही लेकर आता है.'