हैदराबाद: पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) से मुलाकात की. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर राष्ट्रपति ने चिंता जाहिर की है.
मुलाकात के बारे में राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई. ट्वीट के मुताबिक पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे. पीएम ने उन्हें पंजाब में हुई घटना की पूरी जानकारी दी. इस पर राष्ट्रपति ने पीएम की सुरक्षा में हुई गंभीर चूक पर चिंता जाहिर की.
राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी गौरतलब है कि बुधवार 5 जनवरी को पीएम मोदी का पंजाब दौरा था. इस दौरान वो हवाई मार्ग से बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला के शहीद स्मारक पहुंचना था लेकिन मौसम खराब हो गया.
जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो तय हुआ कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे, जिसमें दो घंटे से अधिक समय लगेगा. डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े.
हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया था. जिसके कारण15 से 20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे और इसके बाद वापस बठिंडा लौट आए. इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस और सरकार सवालों के कटघरे में है.
पढ़ें :पीएम सुरक्षा चूक जांच के लिए पंजाब सरकार ने बनाई हाईलेवल कमेटी
इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी पंजाब सरकार से कई जानकारियां मांगी है. वहीं पंजाब सरकार ने इस मामले में कमेटी गठित कर दी है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है, एक वकील की तरफ से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा.