नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से यहां राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. बैठक संबंधी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. राष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.' राष्ट्रपति के रूप में कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.
देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को नए राष्ट्रपति की घोषणा की जाएगी. बता दें कि एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू हैं जबकि विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं.