दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने एनईसी प्रमुख से भेंट की - भारत जापान संबंध

प्रधानमंत्री क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे हैं. इस बीच उन्होंने जापानी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एनईसी कॉरपोरेशन के प्रमुख मुलाकात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने एनईसी प्रमुख से भेंट की , PM Modi and Nobuhiro Ando meeting in Tokyo
प्रधानमंत्री मोदी ने एनईसी प्रमुख से भेंट की , PM Modi and Nobuhiro Ando meeting in Tokyo

By

Published : May 23, 2022, 1:00 PM IST

Updated : May 23, 2022, 2:51 PM IST

टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापानी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एनईसी कॉरपोरेशन के प्रमुख नोबुहिरो एंडो से मुलाकात की. इस भेंट के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि मोदी ने ‘भारत में हो रहे सुधारों का जिक्र किया. उन्होंने डिजिटल शिक्षा, फिनटेक, अवसंरचना और लॉजिस्टिक नेटवर्क जैसे क्षेत्रों में अवसरों के बारे में बात की.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के दूरसंचार क्षेत्र में एनईसी की भूमिका की सराहना की और खासतौर से चेन्नई-अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (सीएएनआई) और कोच्चि-लक्षद्वीप (केएलआई) ओएफसी परियोजनाओं में का उल्लेख किया, जिसमें एनईसी ने उल्लेखनीय योगदान किया.

ये भी पढ़ें- भारत-जापान स्थिर और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अहम स्तंभ: प्रधानमंत्री मोदी

उन्होंने उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत निवेश के अवसरों पर भी प्रकाश डाला. बयान में कहा गया, ‘उन्होंने औद्योगिक विकास, कराधान और श्रम सहित भारत में कारोबारी सुगमता के लिए किए जा रहे विभिन्न सुधारों पर चर्चा की.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 23, 2022, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details