दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय ओलंपिक दल से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की.

Indian Olympics contingent  PM Modi meets Indian Olympics contingent  PM Modi  Olympics contingent  Tokyo Olympics 2020  भारतीय एथलीट  प्रधानमंत्री मोदी  भारतीय ओलंपिक दल
भारतीय ओलंपिक दल से मुलाकात

By

Published : Aug 16, 2021, 1:07 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की.

भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते, जो अब तक ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में पीला तमगा जीता, जो एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है.

यह भी पढ़ें:Tokyo Paralympics: पैरालंपिक एथलीटों से मंगलवार को बातचीत करेंगे PM मोदी

मोदी ने चोपड़ा और पीवी सिंधु से नाश्ते के दौरान बातचीत भी की. सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय और पहली महिला खिलाड़ी हैं. वह अपने साथ रियो ओलंपिक 2016 में जीता रजत पदक भी लाई थीं.

यह भी पढ़ें:Tokyo Paralympics: राजस्थान के लाल भाला उस्ताद देवेंद्र झाझरिया की अब तीसरे स्वर्ण पर नजर

भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का पदक दिलाने वाली पुरुष हॉकी टीम से भी प्रधानमंत्री ने बात की. टीम ने सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली हॉकी स्टिक प्रधानमंत्री को भेंट की. प्रधानमंत्री ने कप्तान मनप्रीत सिंह से भी बातचीत की.

ओलंपिक से दो पदक लेकर लौटे कुश्ती दल से भी प्रधानमंत्री ने बातचीत की. टोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया ने रजत और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता है. अनुशासनात्मक कारणों से निलंबित पहलवान विनेश फोगाट, सीमा बिस्ला, अंशु मलिक और कोच जगमंदर सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया के नाम पर रखा जाए इस हॉकी स्टेडियम का नाम, मंत्री ने CM से की मांग

भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने पहले ही दिन रजत पदक जीतकर भारत के अभियान की शुरूआत की थी. मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक जीता. भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details