दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 प्रबंधन को लेकर सेना की तैयारियों की समीक्षा की

देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. आज कोरोना के रिकार्ड 3.75 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इस सब के बीच पीएम मोदी ने सेना प्रमुख नरवणे के साथ बैठक की. इस बैठक में पीएम मोदी ने सेना द्वारा कोरोना से लड़ाई में की गई तैयारियों की जानकारी ली.

Army Chief PM Meeting
Army Chief PM Meeting

By

Published : Apr 29, 2021, 7:01 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के साथ समीक्षा बैठक की. पीएम ने सेना द्वारा कोविड-19 प्रबंधन को लेकर उठाए गए कदमों और अन्य तैयारियों की जानकारी ली.

इस दौरान सेना प्रमुख नरवणे ने प्रधानमंत्री को बताया कि सेना ने अपने चिकित्‍सा कर्मचारियों को राज्‍य सरकारों की सेवा में तैनात किया है. साथ ही वह देश के विभिन्‍न भागों में अस्‍थायी अस्‍पताल बना रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारतीय सेना द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की.

इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक नरवणे ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर कोविड प्रबंधन के लिए सेना की तैयारियों और पहलों की जानकारी दी और उन्हें बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में सेना की ओर से अस्थायी अस्पतालों का भी निर्माण किया जा रहा है.

नरवणे ने प्रधानमंत्री को बताया कि जहां संभव हो रहा है, वहां सेना के अस्पतालों को आम जनता की सेवा में इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए आम नागरिक चाहें तो पास के सेना के अस्पताल से संपर्क साध सकते हैं.

पढ़ें-पीएम मोदी ने बुलाई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को इस बात से भी अवगत कराया कि आयात किए गए ऑक्सीजन टैंकरों और गाड़ियों के प्रबंधन में जहां, विशेषज्ञ कौशल की जरूरत पड़ रही है. वहां सेना के श्रमबल की ओर से मदद पहुंचाई जा रही है.

देश में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और वायुसेना अध्यक्ष आर के एस भदौरिया से मुलाकात की थी. पीएम ने सेना के विभिन्न अंगों द्वारा इस महामारी से लड़ने के मद्देनजर उठाए गए कदमों की तैयारियों का जायजा लिया था.

ज्ञात हो कि गुरुवार को देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,79,257 मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 1,83,76,524 हो गए हैं.

सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 3,645 लोगों की मौत होने के बाद इस घातक बीमारी के मृतकों की संख्या 2,04,832 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details