दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी आज करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक, बड़े संकेत के आसार - केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है.यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी.प्रधानमंत्री इस बैठक में देश भर में टीकाकरण की स्थिति, संभावित तीसरी लहर की तैयारियों और विभिन्न मंत्रालयों की महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा कर सकते हैं.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Jun 30, 2021, 6:52 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 2:02 PM IST

नई दिल्ली : देश में जारी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान और महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है.

सूत्रों ने यह जानकारी दी. उनके मुताबिक यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री इस बैठक में देश भर में टीकाकरण की स्थिति, संभावित तीसरी लहर की तैयारियों और विभिन्न मंत्रालयों की महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा कर सकते हैं.

दूसरी तरफ नागरिक उड्डयन, सड़क और परिवहन और दूरसंचार मंत्रालय आज शाम 5 बजे होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रेजेंटेशन (प्रस्तुतीकरण) देंगे.

पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को 'डिजिटल इंडिया' के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत


केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विस्तार और फेरबदल की अटकलें
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विस्तार और फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं. पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अपने सहयोगियों के साथ अलग-अलग समूहों में कई दौर की बैठकें कर चुके हैं. इन बैठकों में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी उपस्थित रहे.

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर, श्री रविशंकर प्रसाद और श्री आर के सिंह 3 बजे कैबिनेट और सीसीईए के फैसलों के बारे में जानकारी देंगे.

Last Updated : Jun 30, 2021, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details