दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री आवास पर सिख नेताओं से पीएम मोदी की मुलाकात और संवाद - सिख नेताओं से पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर सिख समुदाय के कई प्रमुख लोगों की मेजबानी की और उनकी सरकार द्वारा समुदाय के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित किया. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कई नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही.

pm-modi
सिख नेताओं से पीएम मोदी की मुलाकात

By

Published : Feb 18, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 6:52 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब में विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले यह मुलाकात हुई है. भारतीय जनता पार्टी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस तथा अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा धड़े के साथ गठबंधन करने के साथ ही सिख समुदाय को लुभाने में जी जान से जुटी है. दिल्ली गुरुद्वारा समिति के प्रमुख हरमीत सिंह कालका, यमुनानगर सेवापंथी के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह और सिख फोरम के अध्यक्ष रविंद्र सिंह आहूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही.

प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद उन लोगों ने समुदाय के लिए उनके काम की सराहना की. करमजीत सिंह ने मोदी के हवाले से कहा कि "सिखी" (सिखों से जुड़े गुण)और सेवा उनके खून में है और यह हमारे दिलों को छू गया. सिंह ने समुदाय के लिए लंगरों पर 'जीएसटी' हटाने सहित सरकार की विभिन्न पहलों की सराहना की. कालका ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) का उल्लेख किया और प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की.

प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सिख नेताओं का बयान

इससे पहले शुक्रवार को भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि वह हर दिन समुदाय के लिए काम करना चाहते हैं और उन्होंने अफसोस जताया कि पिछली कांग्रेस सरकारों ने करतारपुर साहिब जैसे सिखों के पवित्र स्थलों को भारतीय क्षेत्र में लाने के मौके गंवा दिए.

सिरसा ने एक संवाददाता सम्मेलन में मोदी के हवाले से कहा कि यदि प्रयास किए जाते तो पाकिस्तान के साथ 1965 और 1971 के युद्धों के बाद वह क्षेत्र भारत को मिल सकता था. मोदी अक्सर कांग्रेस की आलोचना करते रहे हैं कि 1947 में भारत के विभाजन के समय करतारपुर साहिब पाकिस्तान में नहीं जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने कोई कदम नहीं उठाया.

प्रधानमंत्री आवास पर सिख नेताओं से पीएम मोदी की मुलाकात और संवाद

सिरसा ने कहा कि सिखों को पीड़ा है कि उनसे किए गए कई वादे पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब के लिए गलियारा खोलने, गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की शहादत को मनाने का निर्णय लेने सहित कई 'ऐतिहासिक' काम किए हैं.

यह भी पढ़ें-पंजाब के लिए BJP का आखिरी दांव, सिखों को याद दिलाईं कांग्रेस शासन की कड़वी बातें

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी से मुलाकात करने वाले सिख समुदाय के लोगों में दिल्ली गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, पद्म श्री से सम्मानित बाबा बलबीर सिंह जी सीचेवाल, यमुना नगर में सेवापंथी के महंत करमजीत सिंह, करनाल में डेरा बाबा जंग सिंह के बाबा जोगा सिंह और अमृतसर में मुखी डेरा बाबा तारा सिंह वा के संत बाबा मेजर सिंह वा शामिल थे.

उन्होंने बताया कि आनंदपुर साहिब में कार सेवा के जत्थेदार बाबा साहिब सिंह, भेनी साहिब के सुरिंदर सिंह नामधारी दरबार, शिरोमणि अकाली बुद्ध दल के बाबा जस्सा सिंह, दमदमी टकसाल के हरभजन सिंह और तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह भी बैठक में शामिल हुए.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 18, 2022, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details