दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड दौरे पर आ सकते हैं पीएम मोदी, उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा को देंगे श्रद्धांजलि! - झारखंड स्थापना दिवस और बिरसा मुंडा की जयंती

पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आ सकते हैं. कहा जा रहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पीएम मोदी उनके जन्मस्थली उलिहातू आ सकते हैं.  PM Modi may visit Jharkhand

PM Modi may visit Jharkhand
PM Modi may visit Jharkhand

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 6:45 PM IST

जानकारी देते संवाददाता सोनू अंसारी

खूंटी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के महानायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन करने उनकी जन्मस्थली उलिहातू आ सकते हैं. हालांकि उनके आगमन को लेकर किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन आगमन से पहले ही बिरसा ओड़ा में तैयारी शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा जनजातीय समुदाय के लिए कई योजनाएं भी शुरू की जा सकती हैं. इसके अलावा कई योजनाओं की घोषणा भी पीएम मोदी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने खेला आदिवासी कार्ड, बोले-'आदिवासियों को कांग्रेस ने नमक देकर ठगा', बघेल ने किया पलटवार

खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने बताया कि झारखंड स्थापना दिवस और बिरसा मुंडा की जयंती को लेकर कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी के आगमन को लेकर पुष्टि नहीं की है. लेकिन उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के वीआईपी या वीवीआईपी विजिट के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

केंद्र सरकार पिछले दो वर्षों से पूरे देश में बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाती रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर 15 नवंबर को उन्हें नमन करने खूंटी के उलिहातू गांव आ सकते हैं. पिछले साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 15 नवंबर को उलिहातू का दौरा किया था और भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात कर उन्हें उपहार दिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी खूंटी का दौरा कर चुके हैं. पहली बार वे सिविल कोर्ट में सोलर प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे और जबकि दूसरी बार चुनावी सभा को संबोधित करने खूंटी के कचहरी मैदान आए थे. हालांकि तब उन्होंने उलिहातू का दौरा नहीं किया था. पीएम के अलावा तत्कालीन गृह मंत्री और वर्तमान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 15 नवंबर 2017 को उलिहातू का दौरा किया था. 13 अगस्त 2016 को भाजपा में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में गृह मंत्री अमित शाह उलिहातू जाकर भगवान बिरसा मुंडा को नमन कर उनके वंशजों से मुलाकात कर चुके हैं.

Last Updated : Oct 26, 2023, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details