दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा- मिशन चंद्रयान नए भारत की भावना का प्रतीक - मन की बात का आज 104वां एपिसोड

पीएम मोदी के चर्चित रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 104वां एपिसोड प्रसारित किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश-विदेश के लोगों के साथ अपने मन की बात शेयर की.

PM Modi Mann Ki Baat Programme 104th Episode Today 27 August
पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम का 104वां एपिसोड आज 27 अगस्त

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 7:43 AM IST

Updated : Aug 27, 2023, 12:01 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता का उल्लेख करते हुए रविवार को कहा कि भारत के इस अभियान ने साबित कर दिया है कि संकल्प के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान नये भारत की उस भावना का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है. आकाशवाणी पर प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 104वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए मोदी ने भारत के चंद्रयान अभियान को नारी-शक्ति का भी जीवंत उदाहरण बताया और कहा कि यह ‘सबके प्रयास’ से ही संभव हो सका.

पीएम मोदी ने कहा, 'चंद्रयान-3 की सफलता ने महासावन उत्सव के माहौल को कई गुना बढ़ा दिया है. चंद्रयान को चंद्रमा पर पहुंचे तीन दिन से ज्यादा समय हो रहा है. यह सफलता इतनी बड़ी है कि इसकी जितनी चर्चा की जाए, वह कम है.' प्रधानमंत्री ने अपनी लिखी कविता ‘अभी तो सूरज उगा है’ सुनाते हुए कहा कि 23 अगस्त को भारत ने और भारत के चंद्रयान ने यह साबित कर दिया कि संकल्प के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं.

उन्होंने कहा, 'चंद्रयान मिशन नये भारत की उस भावना का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है और हर हाल में जीतना भी जानता है.' प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दिए अपने भाषण में महिला-नीत विकास को सशक्त करने का उल्लेख किया और कहा कि जहां महिला शक्ति का सामर्थ्य जुड़ जाता है, वहां असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat 2023: पीएम मोदी ने किया रुड़की एटेरो रीसाइक्लिंग का जिक्र, कही ये बात

उन्होंने कहा, 'भारत का चंद्रयान मिशन नारी शक्ति का भी जीवंत उदाहरण है. इस पूरे मिशन से कई महिला वैज्ञानिक और इंजीनियर जुड़े रहे. इन्होंने परियोजना निदेशक, परियोजना प्रबंधन जैसी कई जिम्मेदारियां संभालीं. भारत की बेटियां अब अनंत समझे जाने वाले अंतरिक्ष को भी चुनौती दे रही हैं. किसी देश की बेटियां जब इतनी आकांक्षी हो जाएं, तो उस देश को विकसित बनने से भला कौन रोक सकता है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने ‘इतनी ऊंची उड़ान’ इसलिए पूरी की है, क्योंकि आज सभी के सपने भी बड़े हैं और प्रयास भी बड़े हैं. मोदी ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता में वैज्ञानिकों के साथ ही दूसरे क्षेत्रों की भी अहम भूमिका रही है. उन्होंने इस अभियान के लिए कल-पुर्जों और तकनीकी जरूरत को पूरी करने में देशवासियों के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘सबके प्रयास’ से ही यह सफलता मिली है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 27, 2023, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details