दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ये रिश्ता क्या कहलाता है, ट्विटर पर वायरल हुई पीएम मोदी और मनीष तिवारी की फोटो - मनीष तिवारी

पीएम मोदी के मोहाली दौरे के समय कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी से हाथ मिलाने की फोटो ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई मायने लगाए जा रहे हैं इस पर मनीष तिवारी ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री उनके संसदीय क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में आते हैं तो यह उनकी जिम्मेदारी है कि मैं राजनीतिक मतभेदों के बावजूद उनका स्वागत करूं.

Photo of PM Modi and Manish Tewari
पीएम मोदी और मनीष तिवारी की फोटो

By

Published : Aug 25, 2022, 5:03 PM IST

चंडीगढ़ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को मोहाली के दौरे पर थे. पीएम ने मनीष तिवारी की संसदीय सीट आनंदपुर साहिब में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया था. इस दौरान उनके साथ मंच पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, भाजपा के दो नेताओं के अलावा श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) भी मौजूद थे. मोदी ने मंच पर मनीष तिवारी से हाथ मिलाया. इसका एक फोटो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा हलका आनदंपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी जब हाथ मिला रहे थे तब उनके साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान और गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित दिख रहे थे. ट्विटर पर इस फोटो को 'आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है' शीर्षक दिया गया था. साथ ही इस फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी और सांसद मनीष तिवारी को टैग किया गया था. इस पर मनीष तिवारी ने यूजर को जवाब दिया कि अगर प्रधानमंत्री उनके संसदीय क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में आते हैं तो यह उनकी जिम्मेदारी है कि मैं राजनीतिक मतभेदों के बावजूद उनका स्वागत करूं. यह एक प्रोटोकॉल भी है.

साथ ही ट्विटर पर जवाब देते हुए मनीष तिवारी ने लिखा कि हम पंजाबी न तो छोटे दिमाग वाले हैं और न ही छोटे दिलवाले हैं. इसके बाद करीब 107 बार यह पोस्ट री-ट्वीट हुआ. साथ ही एक हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो मनीष तिवारी को लिखा कि अगर भाजपा में मौका मिल रहा है तो उसे लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए. इसके अलावा कई यूजर ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने कहा, गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार एक साथ छह मोर्चों पर काम कर रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details