हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थानीय इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 26 मई को हैदराबाद आने की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई ने बुधवार को यह जानकारी दी.
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने पार्टी की विज्ञप्ति में कहा कि मोदी के राज्य का दौरा करने से पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा.