अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 14 सितंबर को प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी राजा महेंद्र प्रताप (Fredom Fighter Raja Mahendra Pratap) के नाम पर एक राज्य विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर(Defence Corridor) के अलीगढ़ 'नोड' का शिलान्यास करेंगे.
मुख्यमंत्री ने यहां जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि अलीगढ़ में निर्माणधीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शिक्षाविद राजा महेन्द्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ मंडल के लिए विकास की धुरी साबित होगा. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से एटा, हाथरस, कासगंज और अलीगढ़ के 400 से अधिक डिग्री कॉलेज सम्बद्ध होंगे.
उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय यहां के युवाओं के लिए आधुनिक शिक्षा व रोजगार का केन्द्र बनेगा. उन्होंने कहा पीएम मोदी 14 सितंबर को विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे, यह अलीगढ़ मंडल के लिए बड़ा तोहफा होगा. मुख्यमंत्री के साथ मौजूद उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि रक्षा गलियारे के अलीगढ़ 'नोड' की आधारशिला भी प्रधानमंत्री द्वारा रखी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ 'नोड' में डिफेंस कॉरिडोर के लिए 200 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है, यहां 19 निवेशक 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे जिससे यहां के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तक अलीगढ़ के ताले देश-विदेश में मशहूर हैं, डिफेंस कॉरिडोर जिले को एक और नई पहचान देगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने डिफेंस कॉरिडोर व राजा महेन्द्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय स्थल का निरीक्षण भी किया.