दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री फसलों की 35 विशेष किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फसलों की विशेष किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक 2021 में ऐसी 35 किस्में विकसित की गई हैं.

फसलों की 35 किस्में पीएम मोदी
फसलों की 35 किस्में पीएम मोदी

By

Published : Sep 27, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 7:41 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरुकता फैलाने के मकसद से आज (मंगलवार) 35 फसलों की विशेष किस्मों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि डिजिटल समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस' के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन करेंगे.

पीएमओ के अनुसार, इस अवसर पर मोदी ने कृषि विश्वविद्यालयों को हरित परिसर पुरस्कार भी प्रदान करेंगे और नवाचार संबंधी तरीकों का इस्तेमाल करने वाले किसानों से संवाद करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक फसलों की विशेष किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित की गई हैं ताकि जलवायु परिवर्तन और कुपोषण की दोहरी चुनौतियों से निपटा जा सके.

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा था कि इसमें स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की ताकत है।.

इस डिजिटल मिशन के तहत लोगों को डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा जिसमें उनका स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड दर्ज होगा.

पढ़ें :देश के हर नागरिक को मिलेगा डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र : मोदी


प्रधानमंत्री ने पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान की पायलट परियोजना की घोषणा की थी. वर्तमान में इस योजना को छह केंद्र शासित प्रदेशों में प्रारंभिक चरण में लागू किया जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 28, 2021, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details