दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देहरादून में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना ...जैसे उन्होंने सेना का मनोबल गिराने की कसम खाई हो - uttarakhand assembly election 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को आज बड़ी सौगात दी है. पीएम ने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है.

uttarakhand etv bharat
modiuttarakhand etv bharat

By

Published : Dec 4, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 4:54 PM IST

देहरादून :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को चुनावी सौगात दी है. पीएम ने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे और इकॉनोमिक कॉरिडोर की सौगात शामिल है. पीएम मोदी ने ढाई हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया है और 15,626 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि. हमने उत्तराखंड में 3 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए हैं और आज हरिद्वार मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी है. ऋषिकेश पहले से ही एम्स को सेवाएं दे रहा है, कुमाऊं भी सैटेलाइट सेंटर शुरू करेगा. टीकाकरण में उत्तराखंड सबसे आगे है, मैं राज्य सरकार को बधाई देता हूं.

देहरादून में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर सेना का मनोबल गिराने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 'पिछली सरकारों ने पहाड़ी सीमावर्ती इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम नहीं किया, जैसा उन्हें करना चाहिए था. यह ऐसा था, जैसे उन्होंने हर स्तर पर सेना का मनोबल गिराने की कसम खाई हो. हमने वन रैंक, वन पेंशन लागू किया.' उन्होंने कहा कि हमने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.

गढ़वाली बोली से शुरू किया संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़वाली बोली में जनता का अभिनंदन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाएं स्वीकृत की हैं. राज्य की सरकार इन परियोजनाओं को तेजी से जमीन पर उतार रही है. इसी क्रम में आज 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी.

पीएम मोदी की घोषणाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीए की मनमोहन सरकार के कार्यकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर 10 साल तक देश में केवल घोटाले और घपले का आरोप लगाते हुए तुष्टिकरण की नीति को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

जो देश भर में बिखर रहे हैं वो बिखरे हुए लोग उत्तराखंड को निखार नहीं सकते

देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून में 18 हजार करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के दौरान बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि जो देश भर में बिखर रहे हैं वो बिखरे हुए लोग उत्तराखंड को निखार नहीं सकते हैं. उन्होंने विरोधी दल पर तुष्टिकरण की राजनीति करने, केवल वोट बैंक के लिए काम करने के साथ-साथ देश को तोड़ने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के मिशन के साथ काम कर रही है और इसलिए डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड में तेजी से विकास के काम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पूरे देश की आस्था ही नहीं, बल्कि कर्म और कठोरता की भी भूमि है. इसलिए इस क्षेत्र का विकास, इस क्षेत्र को भव्य स्वरूप देना, डबल इंजन की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

उन्होंने अगले 5 वर्षों को इस पहाड़ी राज्य के लिए काफी अहम बताते हुए कहा कि आने वाले 5 वर्ष उत्तराखंड को रजत जयंती की तरफ ले जाने वाले हैं और ऐसा कोई लक्ष्य नहीं हैं, जो उत्तराखंड हासिल नहीं कर सकता है.

डबल इंजन सरकार के फायदे बताए

उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं और इसे देखते हुए प्रधानमंत्री के इस देहरादून दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. इसलिए भाजपा के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी ने जहां मंच से एक तरफ विरोधी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, अपने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की, प्रदेश में भाजपा के पास मौजूद कई दिग्गज और अनुभवी नेताओं का जिक्र किया, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की जनता को डबल इंजन सरकार के फायदे के बारे में बताते हुए विकास के काम भी गिनवाए.

उन्होंने कहा सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी पहले की सरकारों ने उतनी गंभीरता से काम नहीं किया, जितना करना चाहिए था. बॉर्डर के पास सड़कें बनें, पुल बनें, इस ओर उन्होंने ध्यान नहीं दिया. यूपीए के 10 साल के कार्यकाल में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर घोटाले और घपले का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इसकी वजह से देश का जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए हमारी सरकार दोगुनी गति से मेहनत के साथ काम कर रही है.

दिल्ली-देहरादून इकॉनॉमिक कॉरिडोर के शिलान्यास पर जताई खुशी

दोनों सरकारों के कामकाज की तुलना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार के 7 साल के कार्यकाल में 2007 से 2014 के बीच उत्तराखंड में केवल 288 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाया गया, जबकि हमारी सरकार ने अपने सात साल में उत्तराखंड में 2 हजार किलोमीटर से अधिक लंबाई के नेशनल हाईवे का निर्माण किया है. दिल्ली-देहरादून इकॉनॉमिक कॉरिडोर के शिलान्यास पर खुशी जाहिर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब ये बनकर तैयार हो जाएगा तो, दिल्ली से देहरादून आने-जाने में जो समय लगता है, वो करीब-करीब आधा हो जाएगा.

केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केदारनाथ त्रासदी से पहले, 2012 में 5 लाख 70 हजार लोगों ने दर्शन किये थे. ये उस समय एक रिकॉर्ड था. जबकि कोरोना काल शुरू होने से पहले, 2019 में 10 लाख से ज्यादा लोग केदारनाथ जी के दर्शन करने पहुंचे थे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि वन रैंक-वन पेंशन का मामला हो या सेना को आधुनिक हथियार और साजो-सामान उपलब्ध कराने का मसला हो या फिर आतंकियों को मुंह-तोड़ जवाब देने के लिए सेना को खुली छूट देने का मामला हो, हर स्तर पर पिछली सरकार सेना को हतोत्साहित करने में लगी हुई थी.

उन्होंने पहाड़ों में रहने वालों का जीवन सुगम बनाने को देश की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक बताते हुए कहा कि हमारे पहाड़, हमारी संस्कृति, आस्था के गढ़ तो हैं ही, ये हमारे देश की सुरक्षा के भी किले हैं.

पढ़ेंःPM मोदी ने किया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- बह रही विकास की गंगा

कांग्रेसियों ने लगाए प्रधानमंत्री गो बैक के नारे

वहीं कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का विरोध किया है. प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाकर प्रधानमंत्री गो बैक (pradhanmantri go back) के नारे लगाए और अपनी गिरफ्तारियां दीं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की रैली का विरोध करते हुए एश्ले हॉल चौक (Ashley Hall Chowk, Dehradun) पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस जनों ने काले झंडे दिखाकर और सिर पर पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया. वहीं, एश्ले हॉल चौक पर पुलिस ने आगे बढ़ रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोक दिया और हिरासत में लिया. इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस ने कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ही महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

कांग्रेस ने किया विरोध.

इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर प्रदेश में जुमलेबाजी करने आए हैं. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने कहा कि ग्रीन बोनस, विशेष राज्य का दर्जा जैसे कई मसले हैं, जिन्हें मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जुमलेबाजी करने यहां आ जाते हैं.

Last Updated : Dec 4, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details