दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जल जीवन मिशन मोबाइल ऐप लॉन्च, पीएम मोदी बोले- 2 लाख गांवों में कचरा प्रबंधन शुरू

पीएम मोदी ने कहा कि पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री दोनों महान व्यक्तित्वों के हृदय में भारत के गांव ही बसे थे. मुझे खुशी है कि आज के दिन देशभर के लाखो गांवों के लोग ग्राम सभाओं के रूप में जल जीवन संवाद कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने एप लॉन्च किया
पीएम मोदी ने एप लॉन्च किया

By

Published : Oct 2, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 2:25 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'जल जीवन मिशन के 2 वर्ष' ई-पुस्तिका, जल जीवन कोश और जल जीवन मिशन मोबाइल एप्लिकेशन का विमोचन किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि देश में लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वालों को कभी पानी की किल्लत महसूस नहीं हुई, क्योंकि उनके घरों में उनके स्विमिंग पूल में पानी था.

जल जीवन मिशन को सशक्त और पारदर्शी बनाने के लिए कदम उठाए गए- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री दोनों महान व्यक्तित्वों के हृदय में भारत के गांव ही बसे थे. मुझे खुशी है कि आज के दिन देशभर के लाखो गांवों के लोग ग्राम सभाओं के रूप में जल जीवन संवाद कर रहे हैं. ऐसे अभूतपूर्व और राष्ट्रव्यापी मिशन को इसी उत्साह, उर्जा से सफल बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का विजन सिर्फ लोगों तक पानी पहुंचाने का ही नहीं है. ये विकेंद्रीकरण का भी एक बहुत बड़ा मूवमेंट है. इसका मुख्य आधार जन आंदोलन और जनभागीदारी है. जल जीवन मिशन को अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाने के लिए आज कई और कदम भी उठाए गए हैं.

पीएम मोदी ने किया संवाद

देश के शहर और गांव खुले में शौच से मुक्त घोषित हुए- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस अभियान से जुड़ी सभी जानकारियां एक ही जगह जल जीवन मिशन ऐप पर मिल जाएंगी. गांव के लोग भी अपने यहां के पानी की शुद्धता पर बारीक नजर रख पाएंगे. एक सुखद एहसास हम सभी को है कि बापू के सपनों को साकार करने के लिए देशवासियों ने निरंतर परिश्रम किया है, अपना सहयोग दिया है. आज देश के शहर और गांव खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर चुके हैं. करीब 2 लाख गांवों ने अपने यहां कचरा प्रबंधन का काम शुरू कर दिया है. 40 हजार से ज़्यादा ग्राम पंचायतों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने का फैसला लिया है. खादी की बिक्री भी कई गुना ज़्यादा हो रही है

Last Updated : Oct 2, 2021, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details