दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sankalp Saptaah: पीएम मोदी ने की ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम की शुरुआत, बोले- 25 करोड़ से अधिक लोगों का जीवन बदला - एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम

पीएम मोदी ने 'संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के जरिए तीन से नौ अक्टूबर के बीच 500 आकांक्षी ब्लॉक में संकल्प सप्ताह मनाया जाएगा. बता दें, हर दिन एक विकास से संबंधित विशिष्ट विषय को समर्पित किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 11:25 AM IST

Updated : Sep 30, 2023, 11:58 AM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को भारत मंडपम में ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बता दें, यह संकल्प सप्ताह देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला प्रोग्राम है. पीएम मोदी ने इस साल की शुरुआत में इस कार्यक्रम को शुरू किया था. जिसका मकसद देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में सुधार करना है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि समान आवास मॉडल का पालन करने वाले पिछले प्रशासनों के विपरीत, हमारी सरकार ने स्थानीय रूप से प्राप्त सामग्रियों के उपयोग को प्राथमिकता दी है और निर्माण में मालिक-संचालित दृष्टिकोण लागू किया है. उन्होंने कहा कि ब्लॉक पंचायतें आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में एक बड़ी भूमिका निभाती हैं. पीएम ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने देश के 112 जिलों के 25 करोड़ से अधिक लोगों का जीवन बदल दिया है. उनके जीवन की गुणवत्ता में भी बदलाव आया है.

आकांक्षी जिला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जिस तरह एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम को सफलता मिली है, उसी तरह एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम भी 100 प्रतिशत सफल होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर संसाधन का सही तरीके से इस्तेमाल करना लाभकारी होता है.

Last Updated : Sep 30, 2023, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details