नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में अराखुड़ा के रहने वाले सिलू नायक का उल्लेख किया है. पीएम मोदी ने सिलू नायक की प्रशंसा की.
सिलू नायक सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षण देते हैं. वह अब तक 50 से ज्यादा युवकों को प्रशिक्षण दे चुके हैं. वर्तमान ने 60 से ज्यादा युवा उनके प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ले रहे हैं.
महागुरु बटालियन में प्रशिक्षण लेते युवा पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियो, कुछ लोग समझते हैं कि इनोवेशन के लिए आपका साइंटिस्ट होना जरूरी है, कुछ सोचते हैं कि दूसरों को कुछ सिखाने के लिए आपका टीचर होना जरूरी है. इस सोच को चुनौती देने वाले व्यक्ति हमेशा सराहनीय होते हैं. अब जैसे, क्या कोई, किसी को, सैनिक बनने के लिए प्रशिक्षित करता है, तो क्या उसको सैनिक होना जरूरी है? आप सोच रहे होंगे कि हां, जरूरी है. लेकिन यहां थोड़ा-सा ट्विस्ट है.'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'ओडिशा में अराखुड़ा में एक सज्जन हैं – नायक सर. वैसे तो इनका नाम सिलू नायक है, पर सब उन्हें नायक सर ही बुलाते हैं. वह उन युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षित करते हैं, जो सेना में शामिल होना चाहते हैं. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि उन्होंने जिन लोगों को प्रशिक्षण दिया है, उन्होंने थल सेना, जल सेना, वायु सेना, CRPF, BSF ऐसे बलों में अपनी जगह बनाई है. वैसे आप ये जानकर भी आश्चर्य से भर जाएंगे कि सिलू नायक जी ने खुद ओडिशा पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रयास किया था, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. इसके बावजूद, उन्होंने अपने प्रशिक्षण के दम पर अनेक युवाओं को राष्ट्र सेवा के योग्य बनाया है. आइए, हम सब मिलकर नायक सर को शुभकामना दें कि वह हमारे देश के लिए और अधिक नायकों को तैयार करें.'
यह भी पढ़ें- मन की बात में बोले पीएम, जल हमारे जीवन, आस्था और विकास की धारा
बता दें कि सिलू नायक 2016 में ओडिशा औद्योगिक सुरक्षा बल (OISF) में भर्ती हुए थे. हालांकि, वह ओडिशा के युवाओं को सेना भर्ती परीक्षा में असफल होता देख चिंतित हुए और नौकरी छोड़ कर अपने गृहनगर लौट आए, जहां उन्होंने 'महागुरु बटालियन' नाम से एक प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की.
सिलू नायक उन युवाओं को प्रशिक्षित करते हैं, जो भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने का सपना देखते हैं. इसके लिए वह युवाओं से कोई शुल्क नहीं लेते हैं. महागुरु बटालियन में फिजिकल फिटनेस से लेकर इंटरव्यू तक और लेखन से लेकर ट्रेनिंग तक, इन सभी पहलुओं के बारे में बताया जाता है.