नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजराइली समकक्ष नफ्ताली बेनेट ने बृहस्पतिवार को एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी. बेनेट ने ट्विटर पर कहा, 'मेरे मित्र नरेंद्र मोदी और भारत तथा पूरी दुनिया में यह पर्व मना रहे सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं.'
उन्होंने ट्विटर पर हिंदी में अपने संदेश में कहा, 'समस्त भारतवासियों को दिवाली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनांए.' बेनेट के ट्वीट पर मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘शानदार शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद, मेरे मित्र नफ्ताली बेनेट. आपको भी दिवाली की शुभकामनाएं.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी बृहस्पतिवार को दिवाली के अवसर पर भारतीय नागरिकों को बधाई दी. बाइडन के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'कामना करता हूं कि दिवाली का प्रकाश हमें यह याद दिलाए कि अंधकार से आगे ज्ञान, विवेक और सत्य है. विभाजन से आगे एकजुटता है. निराशा से आगे आशा है.'
'अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक वीडियो संदेश में लोगों को ‘प्रकाश का सम्मान’ करने और जरूरतमंद लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाने के बारे में याद दिलाया. उन्होंने कहा, 'अमेरिका और दुनिया भर में प्रकाश का पर्व मना रहे हर व्यक्ति को दिवाली की बधाई.'