दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का विवादास्पद बयान, 'जहरीले सांप की तरह पीएम मोदी'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसी बातें कहीं है, जिसको लेकर बड़ा विवाद हो सकता है. खड़गे ने पीएम मोदी को 'जहरीला' व्यक्ति करार दिया है. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि उनका मतलब उनकी विचारधारा से है.

mallikarjun kharge, congress president
मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष

By

Published : Apr 27, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 9:27 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा वार किया है. पीएम मोदी की आलोचना करते-करते उन्होंने ऐसा बयान दे डाला, जिसको लेकर भाजपा बड़ा मुद्दा बना सकती है.

खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी एक 'जहरीले' व्यक्ति हैं. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी 'जहरीले सांप' की तरह हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई भी इसे चखेगा, उसकी मौत तय है. उनके इस बयान पर भाजपा ने तीखा वार किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खड़गे का बयान सोनिया गांधी के 'मौत के सौदागर' वाले बयान से भी घटिया है.

ठाकुर ने कहा कि खड़गे को कांग्रेस ने अध्यक्ष तो बना दिया, लेकिन उनकी कोई सुनता नहीं है, लिहाजा, वह बयान देते रहते हैं, ताकि उन पर लोगों की नजर जाए. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस नेता का विषवमन गांधी फैमिली की वजह है, क्योंकि उनके नेता ऐसा ही सोचते हैं. ईरानी ने कहा कि जब खड़गे सफाई देते हुए कहते हैं कि वह भाजपा की विचाधारा का विरोध कर रहे थे, तो उन्हें समझना चाहिए कि भाजपा नेशन फर्स्ट में विश्वास करती है. ईरानी ने कहा कि इसका मतलब यह निकाला जाए कि खड़गे देश का विरोध कर रही है.

हालांकि, खड़गे ने बाद में अपने बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर पीएम मोदी को अच्छा मानते हैं. खड़गे ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी की विचारधारा को लेकर सवाल उठाए हैं. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी की विचारधारा सांप की तरह है, इसलिए कोई भी इसे टच करेगा, तो उसकी मौत निश्चित है.

आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान जब भी कांग्रेस की ओर से पीएम मोदी पर हमला किया जाता है, तो भाजपा चुनाव के दौरान इसका अपने पक्ष में उपयोग कर लेती है. गुजरात में अक्सर ऐसा देखा गया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए 'नीच' शब्द का प्रयोग किया था. इसके बाद खुद पीएम मोदी ने इसे चुनावी सभा में बार-बार उठाया, और इसका असर भी देखने को मिला. भाजपा को इसका फायदा मिला.

जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब सोनिया गांधी ने उनके लिए मौत का सौदागर शब्द का प्रयोग किया था. उस बार भी मोदी ने जनता के बीच इसे उठाया, और उन्हें इसका राजनीतिक फायदा मिला.

ये भी पढ़ें :karnataka Election 2023 : कांग्रेस की शिकायत पर अमित शाह के खिलाफ FIR दर्ज, लगाए ये आरोप

Last Updated : Apr 27, 2023, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details