बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा वार किया है. पीएम मोदी की आलोचना करते-करते उन्होंने ऐसा बयान दे डाला, जिसको लेकर भाजपा बड़ा मुद्दा बना सकती है.
खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी एक 'जहरीले' व्यक्ति हैं. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी 'जहरीले सांप' की तरह हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई भी इसे चखेगा, उसकी मौत तय है. उनके इस बयान पर भाजपा ने तीखा वार किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खड़गे का बयान सोनिया गांधी के 'मौत के सौदागर' वाले बयान से भी घटिया है.
ठाकुर ने कहा कि खड़गे को कांग्रेस ने अध्यक्ष तो बना दिया, लेकिन उनकी कोई सुनता नहीं है, लिहाजा, वह बयान देते रहते हैं, ताकि उन पर लोगों की नजर जाए. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस नेता का विषवमन गांधी फैमिली की वजह है, क्योंकि उनके नेता ऐसा ही सोचते हैं. ईरानी ने कहा कि जब खड़गे सफाई देते हुए कहते हैं कि वह भाजपा की विचाधारा का विरोध कर रहे थे, तो उन्हें समझना चाहिए कि भाजपा नेशन फर्स्ट में विश्वास करती है. ईरानी ने कहा कि इसका मतलब यह निकाला जाए कि खड़गे देश का विरोध कर रही है.