वायनाड (केरल) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड में भाजपा, संघ और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि 'भाजपा, आरएसएस और पीएम मोदी खुद को संपूर्ण भारत मानते हैं. पीएम भारत के एक नागरिक हैं, संपूर्ण भारत नहीं. भाजपा और आरएसएस भूल गई है कि देश में 140 करोड़ लोग हैं और वे भाजपा या आरएसएस नहीं हैं. भाजपा, आरएसएस या पीएम की आलोचना करना या उनपर हमला करना भारत पर हमला नहीं है.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि वह अपने ऊपर बार-बार होने वाले राजनीतिक हमलों, उनके घर पुलिस भेजे जाने या उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए जाने से भयभीत नहीं हो सकते, क्योंकि वह सच्चाई में विश्वास करते हैं और हमेशा इसके साथ खड़े रहे हैं.
रविवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी के बयान 'महिलाओं का अभी भी यौन उत्पीड़न हो रहा है' के बारे में पूछताछ करने के लिए उनके आवास पर पहुंची थी, जिसके अगले दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की यह टिप्पणी आई है. वायनाड के सांसद गांधी जिले के कई परिवारों को प्रदान किए गए नए घरों की चाबियां सौंपने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.