दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi In Wayanad : 'खुद को भारत मानने लगे हैं पीएम मोदी, भाजपा-संघ पर हमला देश पर हमला नहीं' - Rahul Gandhi In Wayanad

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल में भाजपा, संघ और पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी खुद को पूरा भारत मानने लगे हैं. जानिए राहुल गांधी ने और क्या कहा.

Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By

Published : Mar 20, 2023, 8:43 PM IST

वायनाड (केरल) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड में भाजपा, संघ और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि 'भाजपा, आरएसएस और पीएम मोदी खुद को संपूर्ण भारत मानते हैं. पीएम भारत के एक नागरिक हैं, संपूर्ण भारत नहीं. भाजपा और आरएसएस भूल गई है कि देश में 140 करोड़ लोग हैं और वे भाजपा या आरएसएस नहीं हैं. भाजपा, आरएसएस या पीएम की आलोचना करना या उनपर हमला करना भारत पर हमला नहीं है.'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि वह अपने ऊपर बार-बार होने वाले राजनीतिक हमलों, उनके घर पुलिस भेजे जाने या उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए जाने से भयभीत नहीं हो सकते, क्योंकि वह सच्चाई में विश्वास करते हैं और हमेशा इसके साथ खड़े रहे हैं.

रविवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी के बयान 'महिलाओं का अभी भी यौन उत्पीड़न हो रहा है' के बारे में पूछताछ करने के लिए उनके आवास पर पहुंची थी, जिसके अगले दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की यह टिप्पणी आई है. वायनाड के सांसद गांधी जिले के कई परिवारों को प्रदान किए गए नए घरों की चाबियां सौंपने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.

'मुझे भयभीत नहीं किया जा सकता' : कांग्रेस नेता ने दावा किया, 'बहुत से लोग प्रधानमंत्री, भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और पुलिस से डर सकते हैं, लेकिन मैं भयभीत नहीं हूं. मैं उनसे जरा भी नहीं डरता और यह उनकी समस्या है. उनकी समस्या यह है कि मैं क्यों नहीं डरता. इसका कारण है कि मैं सच्चाई में विश्वास करता हूं.'

उन्होंने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझ पर कितने हमले किए जाते हैं, मेरे घर कितनी बार पुलिस भेजी जाती है या मुझ पर कितने मुकदमे दर्ज किए जाते हैं, मैं हमेशा सच्चाई के लिए खड़ा रहता हूं. मैं ऐसा ही हूं.'

पढ़ें- karnataka assembly election 2023 : कर्नाटक में राहुल गांधी ने कहा- स्नातक को 3000 रुपये और डिप्लोमा होल्डर्स को देंगे 1500

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details