दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Russia Ukraine Crisis : प्रधानमंत्री मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता - यूक्रेन रूस संकट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूक्रेन (Russia Ukraine Crisis) में जारी युद्ध और वहां से भारतीयों, विशेषकर छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच मंगलवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई है

PM Modi
PM Modi

By

Published : Mar 1, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 10:24 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूक्रेन (Russia Ukraine Crisis) में जारी युद्ध के मद्देनजर वहां से भारतीयों, विशेषकर छात्रों (Indian Student In Ukraine) की सुरक्षित निकासी को केंद्र में रखते हुए मंगलवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. यूक्रेन के खिलाफ रूस द्वारा की जा रही सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी की यह चौथी बैठक है. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar), केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) और शीर्ष अधिकारी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. इस हमले में मंगलवार को एक भारतीय छात्र की मौत भी हो गई. रूस द्वारा खारकीव में की गई गोलाबारी में भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत हो गई. नवीन कर्नाटक के हावेरी जिले में चलगेरी के निवासी थे.

पढ़ें: नवीन शेखरप्पा के पिता का आरोप- दूतावास ने खारकीव में फंसे छात्रों से संपर्क नहीं किया

प्रधानमंत्री की प्राथमिकता यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने पर है. इससे पहले, भारतीय दूतावास ने मंगलवार को ही विद्यार्थियों सहित सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत कीव छोड़ने की सलाह दी. यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए शुरू किए गए 'ऑपरेशन गंगा' में और तेजी के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ही भारतीय वायुसेना से इस अभियान में शामिल होने के लिए कहा है. भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान को जल्द ही 'ऑपरेशन गंगा' में शामिल किया जा सकता है.

Last Updated : Mar 1, 2022, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details