वाराणसीः यूपी में चुनावी तैयारियों को लेकर हर क्षेत्रीय पदाधिकारी से पीएम मोदी सीधा संवाद कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गेस्ट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हो रही है. काशी क्षेत्र, ब्रज क्षेत्र, अवध क्षेत्र और गोरक्ष क्षेत्र के पदाधिकारियों से पीएम बारी-बारी मीटिंग कर रहे. लगभग आधे घंटे से ब्रज क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ पीएम मोदी बैठक कर रहे हैं.
करीब 4 घंटे तक चलने वाले इस सम्मेलन में 12 राज्यों, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री गेस्ट हाउस से निकल कर प्रशासनिक भवन में मौजूद हैं. ये सभी अपने-अपने राज्यों में हो रहे विकास कार्यों और योजनाओं का प्रजेंटेशन देंगे. पीएम मोदी यहां सुशासन पर चर्चा करने के साथ-साथ मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को गुड गवर्नेंस का मंत्र भी देंगे. इसके अलावा दोपहर 3 बजे पीएम मोदी स्वर्वेद मंदिर जाएंगे. जहां मंदिर में 98वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करेंगे.
इसे भी पढ़ें- श्रीनगर में बस पर आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी में की महत्वपूर्ण बैठक
पीएम के कार्यक्रम के दौरान शहर में भारी वाहनों, रोडवेज और प्राइवेट बसों को इंट्री नहीं दी जा रही है. कमिश्नरेट पुलिस ने इस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. प्रयागराज से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसों को चांदपुर तक, आजमगढ़ की तरफ आने वालों को गोइठहां रिंग रोड तक, सोनभद्र से आने वाले वाहनों को टेंगरा मोड़ तक, जौनपुर से आने वाले वाहनों को बाबतपुर पुलिस चौकी तक, गाजीपुर से आने वाली वाहनों को संदहा तक और पीडीडीयूनगर से आने वाले वाहनों को रामनगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.